ENGvSA: दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका जीत के करीब, इंग्लैंड के सामने रिकॉर्ड लक्ष्य

ट्रेंट ब्रिज में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के ऊपर शिकंजा कस लिया है। पहली पारी में 130 रनों की बड़ी बढ़त लेने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी 343/9 के स्कोर पर घोषित की और उनकी बढ़त 473 रनों की हो गई थी। इंग्लैंड को जीत के लिए 474 रनों का रिकॉर्ड लक्ष्य मिला है और मौजूदा स्थिति में उनकी हार लगभग तय लग रही है। दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन का खेल 75/1 के स्कोर से आगे शुरू किया और हाशिम अमला ने डीन एल्गर के साथ 135 रनों की साझेदारी निभाकर टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। लंच से पहले डीन एल्गर 80 रन बनाकर आउट हुए। पहली पारी में अर्धशतक बनाने वाले क्विंटन डी कॉक दूसरी पारी में फ्लॉप रहे औए सिर्फ 1 रन बना सके। लंच के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 160/3 था और हाशिम अमला मैच में अपना दूसरा अर्धशतक लगा चुके थे। अमला ने कप्तान फाफ डू प्लेसी के साथ 62 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन अपना शतक नहीं पूरा कर सके। अमला को 87 के स्कोर पर लियम डॉसन ने एलबीडबल्यू आउट किया। हालांकि अमला ने टीम की बढ़त को 350 के करीब पहुंचा दिया था। फाफ डू प्लेसी ने भी अर्धशतक बनाया और जब वो आउट हुए, तब तक टीम की बढ़त 400 के पार पहुंच चुकी टी और मैच इंग्लैंड के हाथों से काफी दूर निकल चुका था। चाय के समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 236/4 था। चाय के बाद इंग्लैंड ने वापसी की कोशिश की, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। दक्षिण अफ्रीका ने फिलैंडर (42) के आउट होते ही 343/9 के स्कोर पर पारी घोषित की। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन और बेन स्टोक्स ने 2-2 और डॉसन ने 1 विकेट लिया। 474 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड ने चार ओवर बल्लेबाजी की और उनका स्कोर 1/0 रहा। कुक और जेनिंग्स दोनों खाता खोले बिना खेल रहे थे। इंग्लैंड को अब इस टेस्ट में कोई चमत्कार ही बचा सकता है। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफीका: 335 एवं 343/9 इंग्लैंड: 205 एवं 1/0