ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान दक्षिण अफ्रीका ने दूसरी पारी इंग्लैंड को झटके दिए, लेकिन मोइन अली ने धुआंधार अर्धशतक लगाकर टीम को संभाला और मेजबान टीम की बढ़त अब 360 रनों की हो गई है। तीसरे दिन स्टंप्स के समय इंग्लैंड का स्कोर 224/8 था और मोइन अली 67 रन बनाकर नाबाद थे। इंग्लैंड की पहली पारी के 362 रनों के जवाब के दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 226 रनों पर सिमट गई थी। तीसरे दिन 220/9 के स्कोर से आगे खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की पारी 226 रनों पर समाप्त हुई और डुआने ओलिवियर (4) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने आउट किया। इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच तक इंग्लैंड को दो झटके लग चुके थे और उनका स्कोर 53 था। लंच से चाय के बीच में इंग्लैंड ने 85 रन बनाये, लेकिन उनके चार विकेट और गिर गये। चाय के समय स्कोर 138/6 था और कप्तान जो रूट (49) के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। रूट मैच में अपना दूसरा अर्धशतक बनाने से चूक गए। चाय के बाद जल्द ही जॉनी बैर्स्टो भी 10 रन बनाकर चलते बने और इंग्लैंड का स्कोर 153/7 हो गया। दक्षिण अफ्रीका के लिए यहाँ उम्मीदें जिन्दा थी लेकिन मोइन अली ने 59 गेंदों में नाबाद 67 रनों की पारी खेलकर इन उम्मीदों को तोड़ दिया। मोइन अली ने टोबी रोलैंड-जोन्स के साथ आठवें विकेट के लिए तेज़ 58 रन जोड़े। स्टंप्स के समय मोइन अली (67*) के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड (0*) नाबाद थे। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डुआने ओलिवियर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए हैं। मोर्ने मोर्कल और कगिसो रबाडा ने 2-2 और केशव महाराज ने 1 विकेट लिया है। बारिश के कारण दिन का खेल पहले समाप्त घोषित किया गया और अब देखना है कि कल इंग्लैंड की पारी को मोइन अली कहाँ तक ले जाते हैं और क्या दक्षिण अफ्रीका को 400 से ऊपर का लगभग असंभव सा लक्ष्य हासिल करना होगा? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 362 एवं 224/8 (मोइन अली 67*, ओलिवियर 3/38) दक्षिण अफ्रीका: 226