हेडिंग्ले टेस्ट: श्रीलंका को 91 रनों पर आउट कर इंग्लैंड बेहद मजबूत स्थिति में पहुंची

पहले दिन के स्कोर 171/5 से आगे खेलते हुए हेडिंग्ले टेस्ट के दूसरे दिन आज इंग्लैंड ने पहली पारी में जॉनी बैर्स्टो के 140 की बेहतरीन पारी की बदौलत 298 का स्कोर खड़ा किया। एलेक्स हेल्स के साथ उन्होंने 141 रनों की साझेदारी की लेकिन फिर श्रीलंका ने इंग्लैंड को तीन लगातार झटके दिए और उनका स्कोर 224/5 से 233/8 हो गया। यहाँ से बैर्स्टो ने स्टीवन फिन के साथ 56 रन जोड़े और टीम को 300 के करीब पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से दसून शनाका और दुश्मान्था चमीरा ने 3-3 विकेट लिए। श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही और 12 रनों तक उनके तीन विकेट गिर चुके थे। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड गज़ब की गेंदबाजी कर रहे थे और सिर्फ एंजेलो मैथ्यूज़ ही 34 रन की उपयोगी पारी खेल सके। बाकी के बल्लेबाज फ्लॉप रहे और श्रीलंका की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 91 रनों पर सिमट गई। एंडरसन ने 5 और ब्रॉड ने 4 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन ने कपिल देव के 434 विकेटों के रिकॉर्ड को भी पर किया। 207 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने श्रीलंका को फॉलोऑन दे दिया और दूसरी पारी में खराब रौशनी के कारण खेल रोके जाने तक श्रीलंका ने 1 रन बना लिया था। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 298, श्रीलंका: 91 एवं 1/0

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now