चेस्टर-ले-स्ट्रीट में इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन आज इंग्लैंड ने मैच पर अपना शिकंजा कस लिया है। मोइन अली के बेहतरीन शतक की बदौलत इंग्लैंड ने आज 498/9 पर अपनी पारी घोषित की जिसके जवाब में श्रीलंका की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप रही और दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 91 रन बनाये थे। कल के स्कोर 310/6 से आगे खेलते हुए आज इंग्लैंड ने पहले सेशन में काफी बढ़िया खेल का प्रदर्शन किया। आठवें विकेट के लिए मोइन अली ने क्रिस वोक्स के साथ 92 रनों की साझेदारी निभाई। वोक्स ने 39 रन बनाये और उसके बाद ब्रॉड भी सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए।इस बीच मोइन अली ने अपना दूसरा शतक पूरा किया और नौवें विकेट के लिए स्टीवन फिन के साथ तेज़ 72 रन जोड़े। फिन को हेराथ ने आउट करके अपना 300वां टेस्ट विकेट लिया लेकिन मोइन अली 155 रन बनाकर नाबाद रहे और कुक ने 498 पर पारी घोषित कर दी। इस स्कोर के जवाब में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नही रही और करुनारत्ने 9 रन बनाकर जेम्स एंडरसन की गेंद पर आउट हो गये। दूसरे विकेट के लिए हालाँकि कौशल सिल्वा और कुसल मेंडिस ने बढ़िया साझेदारी की लेकिन एक बार जो विकेट गिरने का सिलसिला शुरू वो फिर अंत तक नही रुका और स्टम्प्स के समय श्रीलंका की टीम 91 पर आठ विकेट गँवा चुकी थी। उस समय थिरिमन्ने 12 और लकमल 0 पर नाबाद थे। इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन ने दो और ब्रॉड, वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। अब देखना है कि कल श्रीलंका की ये पारी कहाँ तक जाती है और क्या एक और टेस्ट तीन दिनों में खत्म हो जाएगा? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 498/9 (अली 155*, प्रदीप 4/107) श्रीलंका: 91/8 (वोक्स 3/9, ब्रॉड 3/35)