लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 279/6 का स्कोर बना लिया है। जॉनी बैर्स्टो ने 107 रनों की शानदार पारी खेली और एक समय मुश्किल में दिख रही इंग्लैंड की पारी को संभाला। बैर्स्टो के अलावा कप्तान एलिस्टेयर कुक ने भी 85 रनों की पारी खेली लेकिन वो अपने शतक से चुक गए। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने आज पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। कुक ने एलेक्स हेल्स के साथ पहले विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी की लेकिन उसके बाद श्रीलंका ने लगातार विकेट झटककर इंग्लैंड कको बैकफूट पर ढकेल दिया। 84 रनों तक इंग्लैंड के चार विकेट गिर चुके थे। उसके बाद कुक ने बैर्स्टो के साथ पांचवें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। इंग्लैंड की तरफ से हेल्स, कॉम्पटन, रूट और जेम्स विन्स फ्लॉप रहे। 85 के स्कोर पर कुक, नुवान प्रदीप की गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। कुक के बाद मोइन अली बल्लेबाजी करने आये और बैर्स्टो ने उनके साथ भी 63 रन जोड़े। मोइन अली 25 रन बनाकर आउट हुए। बैर्स्टो ने लॉर्ड्स में अपना पहला शतक पूरा किया और सातवें विकेट के लिए दिन का खेल खत्म होने तक क्रिस वोक्स के साथ उन्होंने 52 रन जोड़ दिए थे। स्टंप्स के समय बैर्स्टो 107 और वोक्स 23 रन बनाकर खेल रहे थे। श्रीलंका की तरफ से हेराथ, प्रदीप और सुरंगा लकमल ने दो-दो विकेट लिए। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 279/6 (बैर्स्टो 107*, कुक 85)