इंग्लैंड में आखिरकार डे-नाईट टेस्ट की शुरुआत हो गई और एजबेस्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच से ये रिकॉर्ड बना। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये सिर्फ पांचवां डे-नाईट टेस्ट है और 2015 में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड टेस्ट (एडिलेड) में इसकी शुरुआत के बाद से पाकिस्तान-वेस्टइंडीज (दुबई, 2016), ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका (एडिलेड, 2016) और ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान (गाबा, 2016) के बीच डे-नाईट टेस्ट खेला जा चुका है। इस तरह से ये इंग्लैंड का पहला और वेस्टइंडीज का दूसरा डे-नाईट टेस्ट है। पहले दिन इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टंप्स तक 348/3 का मजबूत स्कोर बना लिया है। एलिस्टेयर कुक 153 और डेविड मलान 28 रन बनाकर नाबाद हैं। कप्तान जो रूट ने भी 136 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन अपना टेस्ट डेब्यू कर रहे मार्क स्टोनमैन और टॉम वेस्टली 8-8 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड का स्कोर आठवें ओवर में 39/2 हो गया था। यहाँ से एलिस्टेयर कुक ने कप्तान जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 248 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी निभाई और वेस्टइंडीज से मैच में हावी होने का मौका छीन लिया। डे-नाईट टेस्ट मैचों में में ये अभी तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। कुक ने अपना 31वां और रूट ने अपना 13वां शतक पूरा किया। लगातार 11वें टेस्ट में 50 से ऊपर का स्कोर बनाने के बाद रूट 136 रन बनाकर कीमार रोच की गेंद पर आउट हुए लेकिन कुक ने एक छोर संभाले रखा और अपने 150 रन भी पूरे किये। चौथे विकेट के लिए उन्हें मलान के साथ अविजित 61 रन जोड़ लिए हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से कीमार रोच ने अभी तक दो और मिगुएल कमिंस ने 1 विकेट लिया है। काइल होप ने वेस्टइंडीज की तरफ से अपना टेस्ट डेब्यू किया। अब देखते हैं कि क्या कल कुक अपना दोहरा शतक पूरा करते हैं या नहीं और कहाँ तक जाती है इंग्लैंड की पहली पारी? स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 348/3 (एलिस्टेयर कुक 153*, जो रूट 136., कीमार रोच 2/72)