लीड्स में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन मेहमान टीम ने सभी को चौंकाते हुए पहली पारी की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के 258 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 329/5 का स्कोर बना लिया था और उनकी बढ़त फ़िलहाल 71 रनों की है। वेस्टइंडीज की तरफ से क्रेग ब्रैथवेट और शाई होप ने चौथे विकेट के लिए 246 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाई और दोनों ने अपना शतक भी पूरा किया। पहले दिन इंग्लैंड के स्कोर से 239 रन पीछे चल रही वेस्टइंडीज की शुरुआत दूसरे दिन काफी खराब रही। कल पहला विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन ने आज शुरुआत में ही देवेन्द्र बिशू (1) और काइल होप (3) को आउट करके स्कोर 35/3 कर दिया। यहाँ से ब्रैथवेट और शाई होप ने टीम को संभाला और लंच तक स्कोर को 109/3 तक पहुंचा दिया था। लंच के बाद दोनों ने साझेदारी के 100 रन पूरे किये और चाय तक टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया था। चाय से पहले ब्रैथवेट ने अपना छठा शतक पूरा किया। चाय के बाद दोनों के बीच 200 रनों की जबरदस्त साझेदारी पूरी हुई और शाई होप ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया। स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस बेहतरीन साझेदारी को तोड़ा और 281 के स्कोर पर क्रेग ब्रैथवेट 134 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रॉस्टन चेस ज्यादा देर नहीं टिक सके और सिर्फ 5 रन बनाकर बेन स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए। छठे विकेट के लिए फिलहाल शाई होप ने जर्मेन ब्लैकवुड के साथ अविजित 33 रन जोड़ लिये हैं। स्टंप्स के समय शाई होप 147 और ब्लैकवुड 21 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड की तरफ से अभी तक जेम्स एंडरसन ने 3 और स्टुअर्ट ब्रॉड एवं बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया है। अब देखना है कि कल वेस्टइंडीज की ये पारी कहाँ तक जाती और पहली पारी के आधार पर उन्हें कितने रनों की बढ़त मिलती है। अगर वेस्टइंडीज को 150-200 की बढ़त मिल गई, तो फिर इंग्लैंड के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 258 वेस्टइंडीज: 329/5 (शाई होप 147*, क्रेग ब्रैथवेट 134, जेम्स एंडरसन 3/46)