लीड्स, हेडिंग्ले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन के बाद मेहमान वेस्टइंडीज का पलड़ा भारी नज़र आ रहा है। इंग्लैंड के 258 के जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 427 रन बनाये और पहली पारी में 169 रनों की बड़ी बढ़त ली। तीसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने 171/3 का स्कोर बना लिया था और उनके पास फ़िलहाल सिर्फ दो रनों की बढ़त है। स्टंप्स के समय जो रूट 45 और डेविड मलान 21 रन बनाकर नाबाद थे। दूसरे दिन के स्कोर 329/5 से आगे खेलते हुए आज वेस्टइंडीज को जेम्स एंडरसन ने दो शुरूआती झटके दिए। शाई होप अपने कल के ही स्कोर 147 पर आउट हो गए। हालांकि जर्मेन ब्लैकवुड ने 49 और कप्तान जेसन होल्डर ने 43 रनों की उम्दा पारी खेलकर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। वेस्टइंडीज की पारी 427 पर समाप्त हुई। इंग्लैंड की तरफ से जेम्स एंडरसन ने 5 और बेन स्टोक्स ने दो विकेट लिए। ब्रॉड और वोक्स ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड 94 रनों तक इंग्लैंड के तीन विकेट गिर चुके थे। एलिस्टेयर कुक (23) ने मार्क स्टोनमैन के साथ पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। स्टोनमैन ने पहला टेस्ट अर्धशतक लगाया और 52 रन बनाये। टॉम वेस्टली (8) फिर से फ्लॉप रहे। इसके बाद चौथे विकेट के लिए जो रूट और डेविड मलान अविजित 78 रन जोड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर ने दो और शैनन गेब्रियल ने 1 विकेट लिया है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 258 एवं 171/3 (स्टोनमैन 52, रूट 45*, होल्डर 2/44) वेस्टइंडीज: 427