इंग्लैंड ने T20 सीरीज में न्यूजीलैंड का किया सफाया, वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबले में हुआ फैसला

(Photo Courtesy: WHITE FERNS)
(Photo Courtesy: WHITE FERNS)

न्यूजीलैंड ने अपने घर पर इंग्लैंड की मेजबानी की, जिसमें दोनों देशों की ए टीमों के बीच बीच तीन T20 और तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज (New Zealand A vs England A) खेली गई। इंग्लैंड ने 16 से 20 मार्च के बीच क्वींसटाउन में खेली गई T20 सीरीज में मेजबान टीम का सफाया किया और 3-0 सीरीज अपने नाम की। इंग्लिश टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला 30 रन, दूसरा मुकाबला 8 विकेट और तीसरा मुकाबला 13 रन से जीता। इसके बाद, 24 से 30 मार्च के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2-1 से कब्ज़ा जमाया। न्यूजीलैंड ने डुनेडिन में पहला वनडे 106 रन और नेल्सन में तीसरा और निर्णायक वनडे 133 रन से जीता, जबकि इंग्लैंड ने नेल्सन में दूसरा वनडे 83 रन से जीता था।

T20 सीरीज के मुकाबलों का हाल

16 मार्च को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 155/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलकर 125/8 का ही स्कोर बना पाई। इंलिश टीम की तरफ से बल्लेबाजी में जॉर्जिया एडम्स ने 38 गेंदों में 65 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली।

17 मार्च को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 130/4 का स्कोर बनाया। जवाबी पारी खेलते हुए इंग्लैंड ने 15.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। ग्रेस स्क्रीवन्स ने 33 गेंदों में नाबाद 57 और फ्रेया केम्प ने 29 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाये।

20 मार्च को खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 157/5 का स्कोर बनाया। 158 के लक्ष्य के जवाब में न्यूजीलैंड टीम 144/7 का ही स्कोर बना पाई।

वनडे सीरीज के मुकाबलों का हाल

23 मार्च को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 48.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 283 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाई। जवाबी पारी में इंग्लैंड का भी प्रदर्शन खराब रहा और 40.1 ओवर में टीम 177 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई। न्यूजीलैंड की तरफ से हैली जेन्सेन ने चार विकेट झटके।

28 मार्च को खेले गए दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 334/5 का स्कोर बनाया। होली आर्मिटेज ने बेहतरीन शतक बनाया और 120 रनों की नाबाद पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 43.4 ओवर में 251 का ही स्कोर बना पाई। इंग्लैंड की तरफ से रियाना मैकडोनाल्ड-गे ने चार विकेट अपने नाम किये।

30 मार्च को खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 287/7 का स्कोर बनाया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 38.4 ओवर में 154 का स्कोर बनाकर ढेर हो गई।

Quick Links

App download animated image Get the free App now