इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज़ माइकल कार्बरी को कैंसर हुआ

क्रिकेट जगत के लिए एक बेहद की दुख भरी खबर सामने आई है। इंग्लैंड के बल्लेबाज माइकल कार्बरी कैंसर से पीड़ित हैं। 35 साल के कार्बरी काउंटी चैंपियनशिप के दौरान पिछली हफ्ते अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। उसके बाद कार्बरी के टेस्ट कराए गए, जिसमें कैंसर की बात निकलकर सामने आई। उनकी काउंटी टीम ने गुरुवार को आधिकारिक स्टेटमेंट में कहा, "डॉक्टरों ने रिपोर्ट्स के बाद एलान किया है कि कार्बरी कैंसर से पीड़ित हैं। ट्रीटमेंट शुरु किए जाने से पहले कुछ और टेस्ट कराए जाएंगे। कार्बरी ने उनके लेकर सपोर्ट दिखाने वाले लोगों को धन्यवाद दिया है"। कार्बरी ने इंग्लैंड के लिए 6 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है। 2013-14 सीजन उनके लिए काफी अच्छा रहा था। कार्बरी का पिछला बिगबैश सीजन भी काफी अच्छा रहा था। कोई पहला मौका नहीं है, जब कार्बरी गंभीर रूप से बीमार हुए हैं। इससे पहले नवंबर 2010 में कार्बरी के फेफड़ों में खून के थक्के जम गए थे। उनको बैटिंग और बॉलिंग के दौरान सही से सांस न लेने की शिकायत हुई। उसके बाद वो करीब 8 महीन के लिए क्रिकेट से दूर रहे। ऐसा लग रहा है कि जो कार्बरी को अब समस्या हुई है, वो 2010 में हुई बीमारी की वजह से हुई है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि कार्बरी एक बार फिर जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। हैम्पशायर के चेयरमैन रॉड ब्रैंसग्रोव ने कहा, "माइकल पिछले 10 सालों से हैम्पशायर क्रिकेट परिवार का हिस्सा रहे हैं। मैं सभी की तरफ से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। कार्बरी ने इससे पहले कई बीमारियों के खिलाफ जंग जीती है। इस बार भी वो ऐसा ही करने में कामयाब होंगे"।

Edited by Staff Editor