ICC CHAMPIONS TROPHY: इंग्लैंड टीम की घोषणा, तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की वापसी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के लिए इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। जहां तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड को टीम में वापस शामिल किया गया है। वहीँ चयनकर्ताओं ने मजबूत टीम की घोषणा की है। तेज़ गेंदबाज़ आखिरी 6 महीनों से चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे, जिसके बाद अब उनकी वापसी हुई है। बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन इस साल जून में इंग्लैंड में किया जाएगा। अब ऐसे में मेजबान टीम की कोशिश अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर विपक्षी टीमों को दबाव में लाने की होगी। इससे पहले अंग्रेज़ टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सीरीज खेलेगी। जहां इस सीरीज का आयोजन भी इंग्लैंड में ही किया जाएगा। इंग्लैंड क्रिकेट चयनकर्ताओं ने आगामी टूर्नामेंट के लिए इयोन मॉर्गन को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया है। जिसके साथ ही उन्होंने इस टीम में दो विकेटकीपरों को भी शामिल किया है। जिसमें जॉस बटलर और जॉनी बेयरस्टो का नाम शामिल है। इसके अलावा अगर इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर नज़र डाली जाए तो यह काफी मजबूत दिखाई देती है। इसमें सैम बिलिंग्स, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन आदि जैसे खतरनाक बल्लेबाजों के नाम शामिल हैं। जो किसी भी विपक्षी टीम के अच्छे से अच्छे गेंदबाज़ी विभाग को तहस-नहस कर सकते है। इस टीम की गेंदबाजी भी उच्च कोटि की है, जिसमें क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, आदि जैसे गेंदबाजों के नाम शामिल हैं, जो अपनी सटीक लाइन लेंग्थ की बदौलत किसी भी बल्लेबाज़ को परेशानी में डाल सकते हैं। इंग्लैंड का ऑलराउंडर विभाग भी काफी मजबूत है जिसमें बेन स्टोक्स, मोईन अली आदि जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। जो अपने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल दिखा सकते हैं। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, डेविड विली, मार्क वुड, सैम बिलिंग्स, आदिल रशीद और जेक बॉल

Edited by Staff Editor