इंग्लैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम टेस्ट मैच के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद एकदिवसीय सीरीज़ में पटखनी खाती नज़र आरही है। पकिस्तान को इंग्लैंड के विरुद्ध इस दौरे पर चार टेस्ट, पांच वनडे और एक टी20 मैच की सीरीज़ खेलनी थी। जिसमें से चार टेस्ट मैच के ख़त्म होने के बाद सीरीज़ 2-2 से बराबर रही। इस सीरीज का पहला और चौथा मैच मेहमान पकिस्तान टीम ने जीता था जबकि दूसरा और तीसरा मैच मेज़बान इंग्लैंड की झोली में गिरा और सीरीज 2-2 से बराबर रही। टेस्ट सीरीज के बाद अब बारी थी इन दोनों टीमों के वनडे सीरीज की जिसमें दोनों ही टीमें जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहती थी। वनडे सीरीज में खेल की जंग से पहले बातों की जंग शुरू हो गई और टीम के पूर्व खिलाड़ी अपनी बातों से दूसरी टीम को बैकफुट पर भेजने की तैयारी कर रहे हैं। पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में इंग्लैंड 3-0 से बढ़त बना चुका है और सीरीज़ भी अपने नाम कर चुका है। वनडे सीरीज के बाद इन दोनों टीमों को एक मात्र टी20 मैच खेलना है जो 7 सितम्बर को ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेला जायेगा। नॉटिंघम में खेले गए वनडे सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने पकिस्तान को 169 रनों से हराकर वनडे क्रिकेट में एक बड़ी जीत हासिल की। वनडे सीरीज के बाद होने वाले टी20 मैच के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो चुका है। ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेले जाने वाले मैच के लिए इंग्लैंड ने एक मज़बूत स्क्वाड बनाया है। फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ऑलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की भी टीम में वापसी हुई है। हालांकि टीम में जगह नहीं बना पाए खिलाड़ियों में जॉनी बेयर्सटो, डेविड मलान और लियाम डवसन जैसे बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ शामिल हैं। टीम के चयनकर्ता जेम्स विटाकेर ने कहा “सफ़ेद गेंद से हम दोनों ही फ़ॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पकिस्तान के खिलाफ टी20 में बढ़िया प्रदर्शन करने का हमारे पास एक बेहतरीन मौका है”। टी20 के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है: इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर(विकेटकीपर), ऐलेक्स हेल्स, क्रिस जॉर्डन, टाईमल मिल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड