श्रीलंका के इंग्लैंड दौरे के कार्यक्रम में हुए बड़े बदलाव, खास वजह आई सामने 

श्रीलंकाई टीम सितम्बर के बजाय अगस्त के आखिर में दौरे की शुरुआत करेगी
श्रीलंकाई टीम सितम्बर के बजाय अगस्त के आखिर में दौरे की शुरुआत करेगी

श्रीलंकाई टीम को सितम्बर में इंग्लैंड का दौरा (ENG-W vs SL-W) करना था। दौरे में टी20 और वनडे सीरीज दोनों खेली जानी थी और इसकी शुरुआत 2 सितम्बर से होनी थी। हालाँकि, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दौरे के कार्यक्रम में थोड़ा बदलाव किया है और अब इसकी शुरुआत 31 अगस्त से होगी। यह बदलाव श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के आग्रह पर किया गया है क्योंकि एशियाई खेलों में विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट के होने की पुष्टि हो गई है।

ईसीबी ने मंगलवार को घोषणा की कि वह दौरे को थोड़ा आगे बढ़ाने पर सहमत हो गया है और चीन के हांग्जो में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों से पहले कुछ वेन्यू में बदलाव किया है। चीन में कोविड-19 के बीच खेलों को सितंबर 2022 से स्थगित कर दिया गया था।

पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार श्रीलंका और इंग्लैंड को दो से नौ सितंबर के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज और 14 से 19 सितंबर के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज खेलनी थी। लेकिन अब श्रीलंका का सीमित ओवरों का इंग्लैंड दौरा अब 31 अगस्त से शुरू होगा और पहले तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। तीन मैच होव, चेम्सफोर्ड और डर्बी में खेले जाएंगे। इसके बाद चेस्टर-ले स्ट्रीट, नॉर्थम्प्टन और लीसेस्टर में 9-14 सितंबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

होव को पहले एक वनडे की मेजबानी करनी थी लेकिन अब वह टी20 सीरीज के पहले मैच की मेजबानी करेगा। कैंटरबरी, जो मूल रूप से वनडे मैच की मेजबानी करने के लिए तैयार था, अब सीरीज के दौरान एक मैच की भी मेजबानी नहीं करेगा। चीन में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर के बीच होने वाले एशियाई खेलों की तैयारी के लिए श्रीलंका के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होगी।

कैंटरबरी में एक भी मुकाबला ना होने पर केंट के सीईओ ने जताई निराशा

केंट क्रिकेट के सीईओ साइमन स्टोरे ने कहा, "हाल के गर्मियों में सफल मैचों के बाद इस साल कैंटरबरी में महिला अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी नहीं करने से हम निराश हैं।"

सीरीज का कार्यक्रम

पहला टी20- 31 अगस्त, होव

दूसरा टी20- 2 सितंबर, चेम्सफोर्ड

तीसरा टी20- 6 सितंबर, डर्बी

पहला वनडे - 9 सितंबर, चेस्टर-ले-स्ट्रीट

दूसरा वनडे - 12 सितंबर, नॉर्थम्प्टन

तीसरा वनडे - 14 सितंबर, लीसेस्टर

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment