पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, बेन स्टोक्स और मार्क वुड की वापसी

डरहम के खिलाड़ी मार्क वुड और बेन स्टोक्स अब चोट से उबर चुके हैं और दोनों को पाकिस्तान के खिलाफ वन-डे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है। जेम्स विंस को टीम में शामिल नहीं किया गया है जबकि लियाम डॉसन की वापसी हुई है। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 24 अगस्त को रोजबाउल में होगा। उंगली में चोट के बावजूद इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और अंगूठे में फ्रैक्चर होने के बाद भी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को टीम में शामिल किया गया है और दोनों के ही पहले मैच में खेलने की पूरी संभावना भी है। पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बीच में ही पिंडली में चोट आई थी, लेकिन अब वह उससे उबर चुके हैं जबकि वुड भी टीम में वापसी कर रहे हैं। वुड को स्टीवन फिन की जगह मौका मिला है, जिन्हें द ओवल में हुए आखिरी टेस्ट में हैमस्ट्रिंग में चोट लगी थी। राष्ट्रीय चयनकर्ता जेम्स व्हिटेकर ने कहा, 'बेन स्टोक्स ने पिछले तीन सप्ताहों में काफी सुधार किया है और हमारी मेडिकल टीम उनसे काफी संतुष्ट है। वह एक सप्ताह से शानदार लय के साथ गेंदबाजी भी कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि वन-डे सीरीज में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल करेंगे। उसने रीहैब में कड़ी मेहनत की और इससे सभी को विश्वास मिलता है। उनके टीम में रहने से इयोन मॉर्गन को भी काफी फायदा मिलेगा। ' वुड की वापसी के बारे में बात करते हुए जेम्स ने कहा, 'उसे कुछ ऑपरेशन हुए, लेकिन उसने कड़ी मेहनत की और हमारी मेडिकल टीम के मुताबिक वह सीरीज खेलने के लिए फिट हैं। पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी सुधार किया है जिससे हम काफी खुश हैं। उन्होंने हाल ही है डरहम के लिए कुछ मैच भी खेले और शानदार प्रदर्शन किया। हम उम्मीद करते हैं कि वन-डे सीरीज में वह ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखे।' डॉसन ने श्रीलंका के खिलाफ अपने टी20 डेब्यू मैच में 27 रन देकर तीन विकेट लिए थे और वह मोइन अली व अदिल राशिद के साथ तीसरे स्पिनर का विकल्प भी हैं। जेम्स व्हिटेकर ने कहा, 'डॉसन एक मैच में काफी प्रभावित किया। वह पिछले दो वर्षों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें आगे बढ़ाकर हम अच्छा महसूस कर रहे हैं।'


इंग्लैंड वन-डे टीम : इयोन मॉर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बैर्स्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, अदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड
Edited by Staff Editor