दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए इंग्लैंड की टीम हुई घोषित, दिग्गज बल्लेबाज बाहर

टैमी ब्यूमोंट को टीम में जगह नहीं मिली है
टैमी ब्यूमोंट को टीम में जगह नहीं मिली है

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। स्क्वाड में 15 खिलाड़ियों को शामिल किया है और यही स्क्वाड प्रोटियाज टीम के खिलाफ टी20 सीरीज और घरेलू सरजमीं पर होने वाले कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेगा। टीम की कमान नियमित कप्तान हीदर नाइट ही संभालती हुई नजर आएँगी। कॉमनवेल्थ में पहली बार होगा जब इंग्लैंड की क्रिकेट टीम हिस्सा लेगी। ऐसे में सभी 15 खिलाड़ियों के लिए यह एक अहम टूर्नामेंट होगा।

17 वर्षीय युवा अनकैप्ड खिलाड़ी एलिस कैप्सी को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल गया है। कैप्सी ने द हंड्रेड लीग में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, इसी वजह से शामिल किया गया है। इसके अलावा फ्रेया केम्प और इस्सी वोंग को भी शामिल किया गया है। केम्प पहली बार टीम का हिस्सा बनी हैं। वहीं वोंग ने इसी दौरे पर ही अपना टेस्ट और वनडे डेब्यू किया है और अब उन्हें टी20 डेब्यू का भी मौका मिल सकता है।

दिग्गज टैमी ब्यूमोंट को नहीं मिली जगह

इंग्लैंड ने अपने स्क्वाड से अनुभवी टैमी ब्यूमोंट को चौंकाते हुए बाहर कर दिया। ब्यूमोंट का हालिया प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं था। इस साल खेले दो टी20 में उनके बल्ले से महज 34 रन आये थे। वहीं वनडे क्रिकेट में भी उनके औसत में गिरावट देखने को मिली है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज और कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड

हीदर नाइट (कप्तान), माया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, फ्रेया डेविस, सोफिया डंकले, सोफी एकलेस्टन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नताली सीवर, ब्रायोनी स्मिथ, इस्सी वोंग, डेनियल वायट

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का आगाज 21 जुलाई से होगा। वहीं एजबेस्टन में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में इंग्लैंड अपना पहला मैच 30 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar