वेस्टइंडीज दौरे (WI-W vs ENG-W) के लिए इंग्लैंड ने अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। अगले महीने शुरू होने वाले इस दौरे के लिए नियमित कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) की टीम में वापसी हुई है, जो अपनी हिप इंजरी से उबर कर वापसी करने को तैयार हैं। इसके अलावा नताली सीवर और कैथरीन ब्रंट की भी वापसी हुई है। ये दोनों ही खिलाड़ी ब्रेक पर थीं। टी20 टीम में लॉरेन विनिफील्ड की भी वापसी हुई है, जो काफी समय से बाहर चल रहीं थी।
साल की शुरुआत में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाली ब्रंट ने टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है जबकि सीवर दोनों टीमों में मौजूद हैं। ब्रंट को वनडे टीम में जगह नहीं दी गई है क्योंकि नवनियुक्त कोच जॉन लुईस ने संकेत दिया है कि उनके कार्यभार का प्रबंधन किया जाएगा। वहीं सीवर ने ब्रेक लिया हुआ था।
कोच लुईस ने कहा,
मैं वेस्टइंडीज जाने और इस टीम के साथ काम शुरू करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं। हालांकि मैं इस यात्रा के लिए चयन में शामिल नहीं था, लेकिन चयन से पहले हमने कुछ संक्षिप्त चर्चा की और मैं उन सभी के लिए खुश हूं जिन्हें चुना गया है।
वनडे सीरीज की शुरुआत चार दिसंबर से होगी और तीनों मैच एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जाएंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज 11 दिसंबर से शुरू हो रही है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम
वनडे : हीदर नाइट (कप्तान), टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, केट क्रॉस, एलिस डेविडसन-रिचर्ड्स, फ्रेया डेविस, शार्लेट डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, एमा लैंब, नताली सीवर, डेनियल वायट।
टी20 : हीदर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, कैथरीन ब्रंट, एलिस कैप्सी, फ्रेया डेविस, शार्लेट डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टन, सारा ग्लेन, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, नताली सीवर, लॉरेन विनफील्ड, इस्सी वोंग, डेनियल वायट।