भारतीय टीम ने 2 मैचों की टी20 सीरीज में आयरलैंड को 2-0 से हरा दिया। आखिरी मैच में टीम ने 143 रनों से बड़ी जीत हासिल की। के एल राहुल ने 70 रनों की जबरदस्त पारी खेली और सुरेश रैना ने भी 69 रन बनाए। इस दो जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और कप्तान कोहली ने इंग्लैंड को चेतावनी दे दी है कि उन्हें हल्के में लेने की भूल नहीं की जाए। मैच के बाद कोहली ने कहा कि उनके लिए विरोधी टीम कौन सी है ये मायने नहीं रखता है। कोहली ने कहा कि वो अपने मजबूत पक्ष पर ध्यान देंगे। पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहने वाली है और अगर उनके पास मजबूत बैटिंग ऑर्डर है तो हमारी बल्लेबाजी भी काफी बेहतरीन है। कोहली ने कहा कि हमारे पास दो कलाई वाले स्पिनर हैं जिससे फायदा मिलेगा। इंग्लैंड की टीम काफी बेहतरीन है लेकिन हमारे पास भी कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं। उन्होंने टीम के बेंच स्ट्रेंथ के बारे में भी बात की और कहा कि हमारी बेंच स्ट्रेंथ इस वक्त काफी मजबूत है और इसी वजह से टीम चयन में बहुत दिक्कतें आती हैं। हालांकि ये टीम के लिए अच्छी बात है। कोहली ने कहा कि दोनों ही मैचों में सभी विभागों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मेरे लिए सबसे बड़ा सिरदर्द ये है कि किसे टीम में चुना जाए। सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और इसी वजह से किसी भी खिलाड़ी को बाहर बैठाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि मजबूत बेंच स्ट्रेंथ टीम के लिए अच्छी बात है। कोहली ने आगे कहा कि भारतीय टीम इस वक्त काफी अच्छे समय से गुजर रही है और मुझे खुशी है कि युवा खिलाड़ी खुद को मिले मौके का पूरा फायदा उठा रहे हैं। गौरतलब है 3 जुलाई से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टी20 श्रृंखला शुरु होगी। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। फिर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का आयोजन होगा। आयरलैंड से 2 मैच जीतने के बाद निश्चित तौर पर टीम के हौसले बुलंद होंगे।