महिलाओं के लिए होगी जबरदस्त लीग की शुरूआत, भारत की WPL समेत तीन देशों की टीमें लेंगी हिस्सा

Nitesh
वुमेंस प्रीमियर लीग की सफलता के बाद ये फैसला लिया गया है (Photo - WPL)
वुमेंस प्रीमियर लीग की सफलता के बाद ये फैसला लिया गया है (Photo - WPL)

महिला क्रिकेट को लेकर तीन देशों के बोर्ड्स एक बड़ा कदम उठा सकते हैं। खबरों के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड मिलकर वुमेंस चैंपियनशिप लीग (Women's Champions League) का आगाज कर सकते हैं। ये तीनों देश मिलकर 2024 में वुमेंस चैंपियनशिप लीग को लॉन्च करेंगे जिसमें इंग्लैंड की द हंड्रेड, ऑस्ट्रेलिया की वुमेंस बिग बैश लीग और भारत की वुमेंस प्रीमियर लीग से टीमें हिस्सा लेंगी। खबरों के मुताबिक भारत में वुमेंस आईपीएल (WPL) की सफलता के बाद ये फैसला लिया गया है।

सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चीफ एग्जीक्यूटिव और चेयरमैन निक हॉकले और माइक बेयर्ड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान ईसीबी और बीसीसीआई से इस बारे में बात की थी। इसके अलावा डरबन में आईसीसी की सालाना कॉन्फ्रेंस के दौरान भी इसको लेकर बातचीत हुई है।

वुमेंस प्रीमियर लीग की सफलता को देखते हुए लिया गया फैसला

वुमेंस प्रीमियर लीग की व्युअरशिप काफी ज्यादा रही और इसी वजह से ब्रॉडकास्ट डील और डिजिटल राइट्स में भी उछाल देखा गया। इसको देखते हुए दुनिया के तीन बड़े क्रिकेटिंग नेशन वुमेंस चैंपियंस लीग को लॉन्च करने के बारे में विचार कर रहे हैं। शुरूआती प्लान ये है कि वेन्यू को लगातार रोटेट किया जाएगा और टिकट और कॉर्पोरेट फैसेलिटी से जो पैसे मिलेंगे वो मेजबान देश को जाएंगे।

आपको बता दें कि पूरी दुनिया में इस वक्त वुमेंस क्रिकेट की लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ रही है। वुमेंस प्रीमियर लीग के आगाज के बाद इसमें और भी इजाफा हुआ है। टी20 वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स और वुमेंस एशेज सीरीज के दौरान काफी व्युअरशिप देखने को मिली थी।

आपको बता दें कि मेंस चैंपियंस लीग के दोबारा आयोजन का कोई प्लान नहीं है। छह सालों तक इसके आयोजन के बाद इसे बंद कर दिया गया था और उसके बाद इसे दोबारा आयोजित नहीं किया गया।

Quick Links