इंग्लैंड ने मनुका ओवल, कैनबरा में खेले गए अभ्यास टी20 मैच में ऑस्ट्रेलियाई प्राइम मिनिस्टर XI को 8 विकेट से हराया। नाथन लायन की कप्तानी वाली प्राइम मिनिस्टर XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 136/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने दो विकेट खोकर 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के ओपनर डेविड विली ने 36 गेंदों में 79 रन की धुआंधार पारी खेली और इस दौरान उन्होंने नाथन लायन के एक ओवर में लगातार 5 छक्के सहित 34 रन बनाये। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और प्राइम मिनिस्टर XI की तरफ से पीटर हैंड्सकॉम्ब (29 गेंद 43 रन) ने सबसे ज्यादा रनों का योगदान दिया। उनके अलावा सेब गोच ने 22 और गुरिंदर संधू ने 19 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली और लियम डॉसन ने 3-3 एवं मार्क वुड और आदिल राशिद ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में इंग्लैंड को डेविड विली और जेम्स विन्स (14 गेंद 26) ने सिर्फ 6.3 ओवरों में 87 रनों की धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पारी के पांचवें ओवर में विली ने नाथन लायन की पहली पांच गेंदों को मैदान के बाहर भेजा, लेकिन आखिरी गेंद पर वो छक्का लगाने से चूक गए और कवर की दिशा में चौका लगाया। जब विली आउट हुए तब इंग्लैंड का स्कोर 11वें ओवर में 127/2 और इसके बाद डेविड मलान (21*) ने कप्तान इयोन मॉर्गन (8*) के साथ मिलकर 12.4 ओवर में ही जीत दिला दी। मिचेल स्वेप्सन ने दो विकेट लिए। कल से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ऐतिहासिक टी20 त्रिकोणीय सीरीज की शुरुआत होगी और पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। इस सीरीज के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया और फाइनल सहित चार मैच न्यूजीलैंड में खेले जाएँगे। इंग्लैंड का पहला मैच 7 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होबार्ट में होगा। फाइनल मुकाबला 21 फरवरी को ऑकलैंड में खेला जाएगा।
136/8 (पीटर हैंड्सकॉम्ब 43, लियम डॉसन 3/16, डेविड विली 3/32) इंग्लैंड: 139/2 (डेविड विली 79, मिचेल स्वेप्सन 2/33)