इंग्लैंड ने पांचवें और आखिरी एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया को बेहद करीबी मुकाबले में 1 विकेट से हराकर 5-0 से सीरीज जीत ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 34।4 ओवर में 205 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की स्थिति भी नाजुक थी लेकिन जोस बटलर ने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाई। बटलर ने नाबाद 110 रनों की पारी खेली और इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 208 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। बटलर को मैन ऑफ़ द मैच और सीरीज चुना गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और आरोन फिंच (22) के साथ ट्रेविस हेड (56) ने अच्छी बल्लेबाजी कर पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े। हेड ने प्लंकेट ने आउट किया। इसके बाद मोइन अली ने गेंदबाजी पर आते ही आरोन फिंच, मार्कस स्टोइनिस और शॉन मार्श के विकेट लेकर स्कोर 97/5 कर दिया। सैम करन ने कप्तान टिम पेन को चलता कर 100 रनों पर आधी कंगारू टीम को पवेलियन भेज दिया। धीरे-धीरे गिरते विकेट पतन के बीच डार्सी शॉर्ट पिच पर टिके और नाबाद 47 रन बनाकर लौटे। इस तरह पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम पैंतीसवें ओवर की चौथी गेंद तक 205 रन बनाकर आउट हुई। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने 4, सैम करन ने 2 विकेट झटके। प्लंकेट और आदिल रशीद को भी 1-1 सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। जेसन रॉय मात्र 1 रन बनाकर एश्टन एगर का शिकार हुए। इस समय कुल स्कोर 12 रन था। स्टैनलैक ने बेयरस्टो, जो रूट और इयोन मॉर्गन को आउट कर इंग्लैंड को कठिन परिस्थिति में डाल दिया। इस समय कुल स्कोर 27 रन था। रिचर्डसन ने गेंदबाजी पर आते ही एलेक्स हेल्स को 20 रनों के निजी स्कोर पर चलता कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। यहां से जोस बटलर ने मोर्चा संभालते हुए मोइन अली (16), सैम करन (15) के साथ छोटी मगर उपयोगी साझेदारियां की। इन दोनों के आउट होने के बाद एक बाद फिर इंग्लैंड की स्थिति खराब हुई लेकिन बटलर एक छोर पर खड़े रहे। आदिल रशीद (20) के साथ मिलकर उन्होंने नौवें विकेट के लिए 81 रनों की साझेदारी की और उनकी जीत का टर्निंग पॉइंट थी। बटलर (110*) ने अपनी पारी में 122 गेंदों का सामना कर 12 चौके और एक छक्का जड़ा तथा इंग्लैंड ने उनपचासवें ओवर की तीसरी गेंद पर 208 रन बनाकर 1 विकेट से जीत दर्ज करने के अलावा सीरीज में भी 5-0 का वाइट वॉश किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए बिली स्टैनलैक और रिचर्डसन ने 3-3 विकेट झटके। स्टोइनिस को 2 विकेट मिले। संक्षिप्त स्कोर ऑस्ट्रेलिया: 205/10 (हेड 56, मोइन अली 46/4) इंग्लैंड: 208/9 (बटलर 110*, स्टैनलैक 35/3)