एजबेस्टन में खेले गए एकमात्र टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 28 रनों से मात दी। इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 221 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.4 ओवरों में 193 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आदिल राशिद को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन उनके इस फैसले को इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पूरी तरह से गलत साबित किया। जोस बटलर (30 गेंदों में 61 रन) और जेसन रॉय (26 गेंदों में 44 रन) ने टीम को बेहतरीन शुरूआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े। हालांकि बटलर के रूप में पहला विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वापसी की कोशिश की, लेकिन जो रूट और एलेक्स हेल्स ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। रूट ने जहां 35 रन बनाए, तो हेल्स 49 रन बनाकर आउट हुए। अंत में जॉनी बैर्स्टो ने 8 गेंदों में 14 रन बनाए, जिसकी बदौलत इंग्लैंड की टीम 221 रन बनाने में कामयाब हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे मिचेल स्वेपसन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में ही डार्सी शॉर्ट (16 रन) और ग्लेन मैक्सवेल (10 रन) के विकेट गंवा दिए थे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया टीम की 5 विकेट 72 रनों तक आउट हो गए थे। कप्तान आरोन फिंच ने जरूर ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टीम को मैच में बनाए रखा। उन्होंने 41 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे। हालांकि उनके आउट होने के बाद टीम की जीतने की उम्मीद भी खत्म हो गई थी। एश्टन एगर (29 रन) और एंड्रू टाई (20 रन) ने जरूर अच्छे शॉट लगाए। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.4 ओवरों में ही 193 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए आदिल राशिद और क्रिस जॉर्डन ने तीन-तीन विकेट लिए। आपको बता दें कि इंग्लैंड ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को एकदिवसीय सीरीज में 5-0 से हराया था और अब टी20 मैच में हार के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम पूरे दौरे पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई। संक्षिप्त स्कोर: इंग्लैंड: 221-5 (जोस बटलर- 61 रन, एलेक्स हेल्स- 49 रन, मिचेल स्वेपसन- 37/2) ऑस्ट्रेलिया: (आरोन फिंच- 84 रन, आदिल राशिद- 3/27, क्रिस जॉर्डन- 42/3)