इंग्लैंड ने पर्थ स्टेडियम में खेले गए पांचवे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 12 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए47.4 ओवर में 259 रन बनाए जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.2 ओवरो में 247 रन बनाकर आउट हो गई। टॉम करन को मैच में 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। जो रूट को 5 मैचों में 226 रन बनाने और 2 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को जेसन रॉय और जॉनी बेयर्स्टो की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 11.3 ओवरो में 71 रनों की साझेदारी कर ठोस शुरुआत दी। जेसन रॉय ने 49 और जॉनी बेयर्स्टो ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जो रुट ने 62 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की टीम के रन तो बन रहे थे लेकिन विकेट भी गिरते जा रहे थे। यही वजह रही कि पूरी टीम 47.4 ओवर में 259 रन बनाकर आल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने एंड्रु टाए ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9.4 ओवरो में 46 रन देकर 5 विकेट चटकाए। इसके अलावा मिचेल मार्श ने भी 24 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 24 रन के स्कोर पर ही डेविड वॉर्नर के रुप में उसे तगड़ा झटका लगा। वॉर्नर 15 रन बनाकर टॉम करन की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद ट्रेविस हैड और मार्कस स्टोइनिस ने दूसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने ट्रेविस हैड को रन आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा, हैड ने 22 रन बनाए। कप्तान स्टीव स्मिथ एक बार फिर फ्लॉप रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए, इसके अलावा मिचेल मार्श भी महज 13 रन ही बना सके। हालांकि दूसरे छोर मार्कस स्टोइनिस टिके रहे और ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक अच्छी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को जिंदा रखा। लेकिन 4 रन के अंतराल पर स्टोइनिस और मैक्सवेल का विकेट खोने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम दबाव में आ गई। स्टोइनिस 87 और मैक्सवेल 34 रन बनाकर आउट हुए। 40वें ओवर में 203 रन तक कंगारु टीम 8 विकेट खो चुकी थी लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेने ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा। टॉम करन ने एक बेहद ही खूबसूरत गेंद पर टिम पेने को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 247 रन पर समेट दिया। पेने ने 34 रन बनाए और टॉम करन ने 9.2 ओवरो में 35 रन देकर 5 विकेट चटकाए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 259/10 (जो रूट 62, एंड्रु टाए 46/5) ऑस्ट्रेलिया: 247/10 (मार्कस स्टोइनिस 87, टॉम करन 35/5)