इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में बांग्लादेश को हराया, एक समय मजूबत स्थिति में थी घरेलू टीम

मीरपुर में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 21 रनों से हरा दिया। हालांकि एक समय मेजबान टीम काफी मजबूत स्थिति में थी लेकिन मैन ऑफ़ द मैच जेक बॉल ने 5 विकेट लेकर इंग्लैंड की मैच में जबरदस्त वापसी करवा दी। इंग्लैंड के लिए आज बेन स्टोक्स ने शानदार शतक लगाया, वहीँ कप्तान जोस बटलर और पहला मैच खेल रहे बेन डकेट ने भी बढ़िया पारियां खेली। बांग्लादेश की तरफ से इमरुल कायेस का शतक बेकार गया और शकीब अल हसन की धमाकेदार पारी भी किसी काम नहीं आई। टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया लेकिन 63 के स्कोर पर उनके तीन बल्लेबाज आउट हो चुके थे और बांग्लादेश ने मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया था। यहाँ से बेन स्टोक्स ने बेन डकेट के साथ चौथे विकेट के लिए 153 रन जोड़े। स्टोक्स ने 101 और डकेट ने 60 रनों की पारी खेली। आखिर में कप्तान बटलर ने धुआंधार 63 रन बनाकर टीम को 309/8 के स्कोर तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मोर्तज़ा, शफ़िउल इस्लाम और शकीब ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेश के विकेट नियमित अन्तराल पर गिरते रहे लेकिन इमरुल कायेस एक क्षोर पर टिके थे और रन रेट भी सही था। 153/4 के स्कोर पर शकीब बल्लेबाजी करने आये और यहाँ से उन्होंने कायेस के साथ तेज़ 118 रन जोड़कर मैच को इंग्लैंड के हाथ से लगभग छीन लिया था। शकीब ने सिर्फ 55 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही बांग्लादेशी टीम लक्ष्य से भटक गई। 280 के स्कोर पर इमरुल कायेस भी 112 रन बनाकर आउट भो गये और बांग्लादेश की पूरी टीम 48वें ओवर में 288 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से पहला मैच खेल रहे जेक बॉल ने 5 और आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड अब 1-0 से आगे है और दूसरा एकदिवसीय मीरपुर में ही 9 अक्टूबर को खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 309/8 (स्टोक्स 101, बटलर 63) बांग्लादेश: 288 (कायेस 112, शकीब 79 )