बांग्लादेश को हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया

चटगांव में खेले गए तीसरे और आखिरी एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा कर लिया। बांग्लादेश की टीम को घर में 6 सीरीज के बाद हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान, भारत, दक्षिण अफ्रीका, अफ़ग़ानिस्तान और ज़िम्बाब्वे को मात दी थी। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आज उपयोगी योगदान दिए और टीम को 48वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। आदिल रशीद को उनके 4 विकेट के लिए मैन ऑफ़ द मैच और बेन स्टोक्स को तीन मैचों में 148 रन और दो विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। टॉस जीतकर आज इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी रही और तमीम इक़बाल ने इमरुल कायेस के साथ 80 रन जोड़े। हालांकि दोनों बल्लेबाज अपना अर्धशतक नहीं पूरा कर सके। तमीम ने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में अपने 5000 रन पूरे किये और 45 रन बनाकर आउट हुए। इमरुल कायेस 46 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सब्बीर रहमान ने भी 49 रन बनाये। आदिल रशीद ने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश का स्कोर 39वें ओवर में 192/6 कर दिया लेकिन इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने मोसद्देक होसैन के साथ सातवें विकेट के लिए नाबाद 85 रन जोड़े और टीम को 277/6 के बढ़िया स्कोर तक पहुंचा दिया। इंग्लैंड की तरफ से रशीद के अलावा मोइन अली और बेन स्टोक्स ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी रही लेकिन जेम्स विंस 32 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से सैम बिलिंग्स ने बेन डकेट के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। बिलिंग्स ने 62 और डकेट ने 63 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश ने वैसे विकेट लेने का सिलसिला जारी रखा लेकिन फिर भी उपयोगी योगदानों ने इंग्लैंड को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। 236/6 के स्कोर पर इंग्लैंड मुश्किल में थी लेकिन बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ 42 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। स्टोक्स ने नाबाद 47 और वोक्स ने 27 रन बनाये। बांग्लादेश की तरफ से मशरफे मोर्तज़ा और शफ़िउल इस्लाम ने दो-दो विकेट लिए। नासिर होसैन और मोसद्देक होसैन को एक-एक सफलता मिली। शकीब को एक भी विकेट नहीं मिला और यही बांग्लादेश के हार का कारण बना। दोनों टीमों के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 20 अक्टूबर से चटगांव में खेला जाएगा। उससे पहले इंग्लैंड की टीम दो-दिवसीय अभ्यास मुकाबले भी खेलेगी। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश: 277/6 (रहीम 67*, रशीद 4/43) इंग्लैंड: 278/6 (डकेट 63, बिलिंग्स 62, स्टोक्स 47*)