इंग्लैंड ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेलेक्ट XI को बड़े स्कोर वाले मुकाबले में हराया

फतुल्ला में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में इंग्लैंड की टीम ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेलेक्ट XI को एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेलेक्ट XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309/9 का बढ़िया स्कोर बनाया था लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जोस बटलर और मोइन अली की धमाकेदार पारियों की बदौलत 47वें ओवर में मैच जीत लिया। इंग्लैंड की टीम अब 7 अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट भी खेले जाएंगे। आज टॉस जीतकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेलेक्ट XI ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। सौम्य सरकार सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद इमरुल कायेस ने नजमुल होसैन शंटो के साथ 85 रन जोड़े। तीसरे विकेट के लिए इमरुल ने मुशफिकुर रहीम के साथ 71 रन जोड़ डाले। इमरुल कायेस ने 121 रनों की शानदार पारी खेली। रहीम ने इसके बाद कप्तान नासिर होसैन के साथ 69 रन जोड़े। रहीम ने 51 और नासिर ने 46 रनों की पारी खेली। 40 ओवर में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI का स्कोर 260/3 था लेकिन यहाँ से इंग्लैंड ने वापसी करते हुए विपक्षी को 309/9 के स्कोर पर रोक दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने तीन, बेन स्टोक्स और डेविड विली ने दो-दो विकेट लिए। आदिल रशीद को भी एक सफलता हाथ लगी। बड़े लक्ष्य के सामने इंग्लैंड ने तेज़ शुरुआत की। जेसन रॉय ने 28, जेम्स विंस ने 48, बेन डकेट ने 29 रनों की पारी खेली। लेकिन रन रेट अच्छा होने के बावजूद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए। 29वें ओवर में जब बेन स्टोक्स 28 रन बनाकर आउट हो गए, तब इंग्लैंड का स्कोर 170/5 था। इससे पहले जॉनी बैर्स्टो भी सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। लेकिन फिर छठे विकेट के लिए जोस बटलर ने मोइन अली के साथ तेज़ 139 रन जोड़कर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। हालांकि जीत के लिए जब एक रन चाहिए था तब मोइन 70 रन बनाकर आउट हो गए। बटलर 80 रन बनाकर नाबाद रहे और इंग्लैंड को 23 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड XI के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। इबादत होसैन ने दो विकेट लिए जबकि अल-अमीन होसैन, कमरुल इस्लाम रब्बी, शुवागता होम और सुन्ज़ामुल इस्लाम ने एक-एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सेलेक्ट XI: 309/9 (इमरुल कायेस 121, मुशफिकुर रहीम 51, वोक्स 3/52) इंग्लैंड XI: 313/6 (बटलर 80*, मोइन 70*, इबादत होसैन 2/26)