पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 192 रनों से हराया

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज से पहले इंग्लैंड ने अपनी जबरदस्त तैयारी का परिचय देते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ हुए पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच में 192 रनों से बड़ी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड से मिले 268 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच के चौथे और अंतिम दिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 75 रन बनाकर आउट हो गई। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में स्टोनमैन, रूट और मलान के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 293 रन बनाए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए डेनियल फैलिंस ने 5 और कॉलमन ने 3 विकेट चटकाए। गुरिंदर संधू ने भी 2 विकेट झटकने में सफलता प्राप्त की। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 9 विकेट पर 233 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी। टिम पैन और मिलेन्को ने अर्धशतकीय पारियां खेली। क्रेन ने 3 और एंडरसन-वोक्स ने 2-2 विकेट चटकाए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 60 रन की बढ़त मिली और इसी का फायदा उन्हें चौथी पारी में गेंदबाजी के दौरान मिला। इंग्लैंड ने स्टोनमैन और बेयरस्टो की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत दूसरी पारी में 207 रन बनाए। इस तरह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 268 रनों का लक्ष्य मिला। लक्ष्य का पीछा करते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने नहीं टिक पाया। मैथ्यू शोर्ट ने सबसे अधिक 28 रन बनाए और पूरी टीम 40.1 ओवर में महज 75 रन के मामूली स्कोर पर सिमटकर 192 रनों के बड़े अंतर से मैच हार गई। इस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। क्रिस वोक्स ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके और मैच में कुल 7 विकेट चटकाए। एंडरसन और ओवरटन ने दूसरी पारी में 3-3 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस तरह इस चार दिवसीय अभ्यास मैच में इंग्लैंड ने जीत दर्ज कर एशेज के लिए अपनी तैयारियां दर्शा दी है। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 293/10, 207/10 क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया: 233/9 पारी घोषित, 75/10