इंग्लैंड ने सिडनी में खेले गए एकदिवसीय अभ्यास मैच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI को 5 विकेट से हरा दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/9 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 41वें ओवर में ही 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने 81 रनों की शानदार पारी खेली और टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और ट्रैविस डीन के 62 और मैकेंजी हार्वी के 59 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 258 रन बनाये। हैरी नील्सन ने 40 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से आदिल राशिद ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। उनके अलावा लियम प्लंकेट और मोइन अली ने दो-दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में जेसन रॉय (40) और जॉनी बैर्स्टो (36) ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़े। एलेक्स हेल्स ने भी 35 गेंदों में 52 रन की तेज़ पारी खेली। इयोन मॉर्गन ने 76 गेंदों में 81 रन बनाये और नाबाद रहते हुए टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये। जोस बटलर ने 28 और सैम बिलिंग्स ने 15* रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज में मिली करारी हार के बाद एकदिवसीय सीरीज से पहले यह जीत इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला मैच 14 जनवरी को मेलबर्न में, दूसरा मैच 19 जनवरी को ब्रिस्बेन में, तीसरा मैच 21 जनवरी को सिडनी में, चौथा मैच 26 जनवरी को एडिलेड में और आखिरी मैच 28 जनवरी को पर्थ में खेला जाएगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच त्रिकोणीय टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के तीन मैच ऑस्ट्रेलिया में और फाइनल सहित चार मैच न्यूजीलैंड में खेले जाएँगे। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया XI: 258/9 (ट्रैविस डीन 62, मैकेंजी हार्वी 59, आदिल राशिद 3/45) इंग्लैंड: 259/5 (इयोन मॉर्गन 81*, एलेक्स हेल्स 52, जेसन रॉय 40, डेनियल फैलिंस 2/56)