इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 31 रनों से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। चौथे दिन जीत के लिए 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम लंच से पहले 162 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड के सैम करन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के अलावा टेस्ट में 5 विकेट लिए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने मैच में 200 रन बनाये, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। तीसरे दिन के स्कोर 110/5 से आगे खेलते हुए भारतीय टीम को पहला झटका दिनेश कार्तिक (20) के रूप में 112 के स्कोर पर लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ सातवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े, लेकिन अपना 17वां अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट करके भारत को बहुत बड़ा झटका दिया। विराट कोहली ने 51 रन बनाये। कोहली के आउट होने के दो गेंद बाद मोहम्मद शमी भी खाता खोले बिना स्टोक्स की गेंद पर आउट हो गए आउटर भारत के लिए लक्ष्य तक पहुंचना अब बेहद मुश्किल लग रहा था। इशांत शर्मा ने 11 रनों की पारी खेली और भारत को 150 के पार पहुंचाया, लेकिन 154 के स्कोर पर उन्हें आदिल राशिद ने आउट किया और भारत को नौवां झटका लगा। इसके बाद 162 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी 31 रन बनाकर आउट हो गए और मेजबानों ने मुकाबला 31 रनों से जीत लिया। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से बेन स्टोक्स ने 4, जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 एवं सैम करन ने एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेला जाएगा और भारतीय टीम उस मैच में जीत दर्ज़ कर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करेगी। पिछले इंग्लैंड दौरे में भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत मिली थी। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 287 एवं 180 भारत: 274 एवं 162