इंग्लैंड ने कोलकाता एकदिवसीय में भारत को रोमांचक मुकाबले में हराया, केदार जाधव की शानदार पारी बेकार

कोलकाता में खेले गए तीसरे एकदिवसीय में इंग्लैंड ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 5 रनों से हरा दिया। भारत के लिए केदार जाधव ने 90 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई और इंग्लैंड के 322 रनों के जवाब में भारत ने 316/9 का स्कोर बनाया। केदार जाधव को सीरीज में 232 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। बेन स्टोक्स को 57 रन बनाने और तीन विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। भारत ने इस सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा किया। टॉस जीतकर भारत ने आज पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था। भारतीय टीम में आज शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को शामिल किया गया था। इंग्लैंड की टीम में एलेक्स हेल्स की जगह सैम बिलिंग्स और आखिरी समय पर जो रूट की जगह जॉनी बैर्स्टो को टीम में शामिल किया गया था। जेसन रॉय ने सैम बिलिंग्स के साथ पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े और सीरीज में लगातार तीसरा अर्धशतक बनाया। लेकिन रविन्द्र जडेजा ने पहले बिलिंग्स को 35 के स्कोर पर और फिर जेसन रॉय को 65 के स्कोर पर आउट करके इंग्लैंड को झटका दिया। इसके बाद टीम में शामिल किये गए जॉनी बैर्स्टो ने कप्तान ओइन मॉर्गन के साथ 84 रनों की अहम साझेदारी निभाई। मॉर्गन ने 43 रन बनाये और उन्हें हार्दिक पांड्या ने चलता किया। इसके बाद हार्दिक ने जोस बटलर और जॉनी बैर्स्टो को भी पवेलियन भेजा। बैर्स्टो ने 56 और बटलर ने 11 रन बनाये। 246 के स्कोर पर मोइन अली को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। लेकिन इसके बाद बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स के साथ 73 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी निभाई और टीम को 300 के पर पहुँचाया। स्टोक्स ने 57 और वोक्स ने 34 रन बनाये और इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 321/8 का स्कोर बनाया। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या के तीन विकेट के अलावा रविन्द्र जडेजा ने दो विकेट लिए और अपने 150 विकेट पूरे किये। बुमराह को एक सफलता हाथ लगी। लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 6 ओवर के बाद स्कोर 37/2 था। अजिंक्य रहाणे 1 और केएल राहुल सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हुए। यहाँ से कप्तान विराट कोहली ने युवराज सिंह के साथ 65 रनों की साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुँचाया। लेकिन अपना 39वां अर्धशतक बनाने के बाद कोहली को स्टोक्स ने 55 के स्कोर पर विकेट के पीछे कैच आउट करा दिया। 26वें ओवर में युवराज भी 45 रन बनाकर प्लंकेट की गेंद पर आउट हो गए। 32वें ओवर में 173 के स्कोर पर पूर्व कप्तान धोनी भी सिर्फ 25 रन बनाकर आउट हो गए और मैच भारत की पकड़ से दूर जाने लगा। लेकिन यहाँ से केदार जाधव ने एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए हार्दिक पांड्या के साथ छठे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की और भारत को मैच में वापस ला दिया। केदार और हार्दिक दोनों ने अपने-अपने अर्धशतक लगाये। लेकिन 277 के स्कोर पर पांड्या को स्टोक्स ने 56 रनों पर आउट करके मैच को एक बार फिर इंग्लैंड के पक्ष में ला दिया। यहाँ भारत को जीत के लिए 27 गेंदों में 45 रनों की जरूरत थी। अगले ओवर में जडेजा 10 और उसके अगले ओवर में अश्विन 1 रन बनाकर आउट हो गए और भारत का स्कोर 297/8 हो गया। बेन स्टोक्स ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए मैच में टीम की पकड़ मजबूत कर दी थी और आखिरी 12 गेंदों में भारत को जीत के लिए 23 रनों की जरूरत थी। जेक बॉल ने 49वें ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी। केदार ने पहली दो गेंदों पर 10 रन बनाये और मैच भारत की झोली में दिख रहा था। लेकिन अगले चार गेंदों में वोक्स ने एक भी रन नहीं दिया और साथ ही केदार जाधव को 90 के स्कोर पर आउट भी किया। इसी के साथ इंग्लैंड ने मैच पर 5 रनों से कब्ज़ा किया और इस दौरे पर पहली बार भारत को हराया। दोनों टीमों के बीच अब 26 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 321/8 (जेसन रॉय 65, बेन स्टोक्स 57, बैर्स्टो 56, हार्दिक पांड्या 3/49) भारत: 316/9 (केदार जाधव 90, हार्दिक पांड्या 56, स्टोक्स 3/63)

Edited by Staff Editor