लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड ने भारत को 86 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। इंग्लैंड ने मैन ऑफ़ द मैच जो रूट के बेहतरीन शतक की बदौलत 322/7 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम सिर्फ 236 का स्कोर ही बना सकी। सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को लीड्स में खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने जो रूट (113) के 12वें शतक की बदौलत 322/7 का स्कोर बनाया। रूट के अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 51 गेंदों में 53 और डेविड विली ने 31 गेंदों में 50 रनों की तेज़ पारी खेली। मेजबानों को जेसन रॉय (40) और जॉनी बैर्स्टो (38) ने 69 रनों की बढ़िया शुरुआत दिलाई थी। बीच के ओवरों में कुलदीप यादव की बदौलत भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की थी लेकिन रूट ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा ही दिया। भारत की तरफ से कुलदीप यादव ने तीन और युजवेंद्र चहल, उमेश यादव एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। बड़े लक्ष्य के जवाब में शिखर धवन (36) और रोहित शर्मा (15) ने 49 रनों की शुरुआत दिलाई, लेकिन नौवें ओवर में रोहित के आउट होने के बाद इंग्लैंड ने शिखर धवन और केएल राहुल (0) को भी जल्दी-जल्दी आउट करके भारत का स्कोर 11वें ओवर में 60/3 कर दिया। यहाँ से कप्तान विराट कोहली (45) ने सुरेश रैना के साथ टीम को संभाला और चौथे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। हालाँकि 27वें ओवर में कोहली के आउट होने से भारत को एक बड़ा झटका लगा। 30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 148/4 था और उन्हें आखिरी 20 ओवर में जीत के लिए 175 रनों की जरूरत थी। 32वें ओवर में सुरेश रैना भी 46 रन बनाकर आउट हो गए और यहाँ से भारत की जीत बेहद मुश्किल नज़र आ रही थी। महेंद्र सिंह धोनी ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर टीम को 191 के स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन 39वें ओवर में हार्दिक (21) के आउट होने से भारत के जीतने की उम्मीदें लगभग खत्म हो गई। 40वें ओवर में उमेश यादव भी खाता खोले बिना आउट हो गए और आखिरी 10 ओवर के भारत को जीत के लिए 129 रनों की आवश्यकता थी, लेकिन विकेट सिर्फ तीन ही बचे थे। 47वें ओवर में महेंद्र सिंह धोनी 59 गेंदों में 37 रनों की एक धीमी पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन उससे पहले उन्होंने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में अपने 10000 रन पूरे किये और ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज बने। भारतीय टीम 50 ओवर में 236 रन ही बना पाई और उन्हें एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की तरफ से लियाम प्लंकेट ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। आदिल राशिद और डेविड विली को दो-दो और मोईन अली एवं मार्क वुड को एक-एक सफलता मिली। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 322/7 (जो रूट 113, इयोन मॉर्गन 53, डेविड विली 50*, कुलदीप यादव 3/68) भारत: 236 (सुरेश रैना 46, विराट कोहली 45, लियाम प्लंकेट 4/46)