INDvENG पहला टी20 : अली, रूट और मॉर्गन ने इंग्लैंड को दिलाई आसान जीत

कप्तान इयोन मॉर्गन (51) और जो रूट (46*) की शानदार पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने गुरुवार को पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत को 11 गेंद शेष रहते 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर जीत का तोहफा देने में नाकाम रही। जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम 1-0 से आगे हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को नागपुर में खेला जाएगा। भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 147 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोइन अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए, इसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच का पूरा स्कोरकार्ड और कमेंटरी पढ़ने के लिए क्लिक करें यहां 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के धमाकेदार शुरुआत की। सैम बिलिंग्स (22) ने बुमराह द्वारा डाले पारी के दूसरे ओवर में 20 रन बंटोरे। युजवेंद्र चहल ने अपने पहले ओवर में दोनों ओपनरों जेसन रॉय (19) व बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड करके भारत की वापसी कराई। इसके बाद जो रूट और मॉर्गन ने इंग्लिश पारी संभाली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 83 रन की साझेदारी की। मॉर्गन ने तेजी से खेलते हुए छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। अगली ही गेंद पर रसूल ने उन्हें लांगऑन पर रैना के हाथों कैच कराया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 38 गेंदों में 1 चौके और चार छक्कों की मदद से 51 रन की पारी खेली। मॉर्गन टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1500 से अधिक रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले और विश्व के 12वें खिलाड़ी बने। बुमराह ने जल्द ही रूट को क्लीन बोल्ड किया, लेकिन रीप्ले के बाद उसे नो बॉल करार दिया गया और बल्लेबाज को फ्री हिट मिली। अगली ही गेंद पर बुमराह ने फिर रूट को बोल्ड किया, लेकिन फ्री हिट होने की वजह से बल्लेबाज को कोई हानि नहीं हुई। इसके बाद रूट और स्टोक्स ने इंग्लैंड को 11 गेंद शेष रहते जीत दिलाई। रूट ने 46 गेंदों में 4 चौको की मदद से नाबाद 46 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से युजवेंद्र चहल ने दो और परवेज़ रसूल ने एक विकेट लिया। यह भी पढ़ें : कोहली चाहते हैं कि आईपीएल नीलामी में आरसीबी बेन स्टोक्स को ख़रीदे : रिपोर्ट्स इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। मेजबान टीम की शुरुआत ख़राब रही, ओपनर लोकेश राहुल (8 रन) जॉर्डन की गेंद पर रशीद को आसान कैच थमाकर पवेलियन लौटे। कप्तान विराट कोहली (29) को मोइन अली ने अपने स्पेल की पहली गेंद पर आउट किया। मॉर्गन ने कोहली का कैच लपका। भारतीय टीम में वापसी करने वाले सुरेश रैना (34) अच्छी लय में नजर आ रहे थे, लेकिन वह स्टोक्स की यॉर्क गेंद को समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए। रैना ने 23 गेंदों में 4 चौको और एक छक्के की मदद से 34 रन बनाए। युवराज सिंह (12) को प्लंकेट ने रशीद के हाथों झिलवाया। मनीष पांडे (3) को अली ने LBW आउट करके भारत को बैकफुट पर धकेल दिया। यह भी पढ़े : INDvENG दूसरा टी20 : रोमांचक मैच जीतकर भारत ने सीरीज में बराबरी की 98/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही भारतीय टीम के लिए पूर्व कप्तान एमएस धोनी संकटमोचक बने। धोनी ने 27 गेंदों में 3 चौको की मदद से नाबाद 36 रन की पारी खेली। इस बीच हार्दिक पांड्या (9) को टाईमल मिल्स ने बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना विकेट लिया। परवेज रसूल (5) रनआउट हुए। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली ने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए। टाईमल मिल्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम प्लंकेट और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिया।

Edited by Staff Editor