इंग्लैंड ने कार्डिफ में खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली। एलेक्स हेल्स को उनकी 58 रनों की बेहतरीन नाबाद पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। महेंद्र सिंह धोनी ने अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेला। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और भारत की शुरुआत खराब रही। पांचवें ओवर में स्कोर 22/3 था और रोहित शर्मा (5), शिखर धवन (10) और केएल राहुल (6) आउट होकर लौट चुके थे। इसके बाद कप्तान विराट कोहली (47) ने सुरेश रैना के साथ चौथे विकेट के लिए 57 रन जोड़े और टीम को संभाला। 13वें ओवर में रैना 27 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली ने फिर महेंद्र सिंह धोनी के साथ पांचवें विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन 18वें ओवर में उनके आउट होने से भारतीय टीम को झटका लगा। धोनी ने 24 गेंदों में 32 रनों की नाबाद पारी खेली और हार्दिक पांड्या (12*) के साथ मिलकर टीम को 148/5 तक पहुंचाया। आखिरी ओवर में 26 रन बने और इसी वजह से भारतीय टीम 150 के करीब पहुंच सकी। इंग्लैंड की तरफ से डेविड विली, जेक बॉल, आदिल राशिद और लियाम प्लंकेट ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और सातवें ओवर तक स्कोर 44/3 हो गया था। जेसन रॉय (15), जोस बटलर (14) और जो रूट (9) आउट हो चुके थे। यहाँ से एलेक्स हेल्स ने कप्तान इयोन मॉर्गन (17) के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। 14वें ओवर में मॉर्गन आउट हो गए। 15 ओवर के बाद 103/4 था और मेजबान टीम को जीत के लिए 46 रनों की जरूरत थी। भुवनेश्वर कुमार ने शानदार 18वां ओवर फेंकते हुए सिर्फ तीन रन दिए और जॉनी बैर्स्टो (28) को चलता भी किया। इससे पहले बैर्स्टो ने हेल्स के साथ तेज़ 34 रन जोड़े।आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 12 रनों की जरूरत थी और एलेक्स हेल्स (58*) ने डेविड विली (3*) के साथ मिलकर टीम को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। इस हार के साथ भारत के लगातार सात जीत का सिलसिला रुक गया। भारत की तरफ से उमेश यादव ने दो और भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल एवं हार्दिक पांड्या ने एक-एक विकेट लिया। सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 8 जुलाई को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: भारत: 148/5 (विराट कोहली 47, महेंद्र सिंह धोनी 32*, लियाम प्लंकेट 1/17) इंग्लैंड: 149/5 (एलेक्स हेल्स 58*, उमेश यादव 2/36)