लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 85 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा कर लिया। इंग्लैंड ने 328/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में आयरलैंड की टीम 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जो रूट को उनके बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने 73 रन बनाने के अलावा 3 विकेट भी लिए। आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था और 13वें ओवर में इंग्लैंड को 60 रन तक दो झटके लग चुके थे। एलेक्स हेल्स (32) और जेसन रॉय (20) आउट हो चुके थे। यहाँ से जो रूट ने कप्तान इयोन मॉर्गन के साथ तीसरे विकेट के लिए 140 रन जोड़े। रूट ने 73 और मॉर्गन ने 76 रन बनाये। रूट के आउट होने के थोड़ी ही देर बाद मॉर्गन और फिर सैम बिलिंग्स (7) आउट हो गए। जॉनी बैर्स्टो ने 44 गेंदों में 72 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम को 328 के स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने आदिल राशिद (39) के साथ 88 रन जोड़े। आयरलैंड की तरफ से पीटर चेस और बैरी मैकार्थी ने 2-2 विकेट लिए। टिम मुर्टाघ और जॉर्ज डॉकरेल ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में पॉल स्टर्लिंग (48) ने एड जोयस के साथ पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़कर आयरलैंड को बढ़िया शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद नियमित अन्तराल पर विकेट गिरने लगे। कप्तान विलियम पोर्टरफिल्ड ही सिर्फ इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर सके और 82 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और आयरलैंड की पूरी टीम 46.1 ओवर में 243 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जॉर्ज डॉकरेल ने 28 रनों की उपयोगी पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से लियम प्लंकेट और जो रूट ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट लिए। मार्क वुड ने टीम की जीत में विकेट लिए। आदिल राशिद और जेक बॉल को 1-1 सफलता हाथ लगी। इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलेगी, वहीं आयरलैंड को फ़िलहाल बंगलदेश और न्यूजीलैंड के साथ त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लेना है। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 328/6 (मॉर्गन 76, रूट 73, बैर्स्टो 72*) आयरलैंड: 243 (विलियम पोर्टरफील्ड 82, प्लंकेट 3/23, रूट 3/52)