टी20 त्रिकोणीय सीरीज के मुकाबले में इंग्लैंड ने एक रोमांचक मोड़ पर 2 रन से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम पूरे 20 ओवर में 4 विकेट पर 192 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए इयोन मॉर्गन ने सबसे अधिक नाबाद 80 रनों की पारी खेली। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड को पहला झटका एलेक्स हेल्स के रूप में 22 रन के कुल स्कोर पर लगा, उन्हें टिम साउदी ने विलियमसन के हाथों कैच कराया। इसके बाद जेसन रॉय (21) का विकेट भी गिर गया। इस समय कुल स्कोर 23 रन था। वहां से डेविड मलान और मॉर्गन ने स्कोर 117 रन तक पहुँचाया। मलान ने 53 रनों की पारी में 36 गेंदों का सामना किया और 2 चौकों के अलावा 5 छक्के जड़े। मलान को ग्रैंडहोम ने आउट किया, वहां से इंग्लैंड के विकेट धीरे-धीरे गिर रहे थे लेकिन मॉर्गन ने पारी को सम्भाले रखा और 46 गेंदों पर 4 चौके और 6 छक्कों से नाबाद 80 रन बनाकर टीम का कुल स्कोर 194/7 पहुँचाया। न्यूजीलैंड के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 और साउदी ने 2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने हुए न्यूजीलैंड ने बेहद तेज और अच्छी शुरुआत की। कॉलिन मुनरो ने 21 गेंदों पर तूफानी 57 रन बनाए, उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के जमाए। मुनरो 78 के कुल स्कोर पर आदिल राशिद का शिकार हुए। इसके बाद विलियमसन (8) भी आउट हो गए। गप्टिल क्रीज पर टिके रहे और 47 गेंदों पर 62 रन बनाकर मलान का शिकार हुए। यहाँ से इंग्लैंड की कीवी टीम की रनगति धीमी हुई और अंतिम ओवर में उन्हें जीतने के लिए 13 रन चाहिए थे लेकिन वे 4 विकेट पर 192 रन ही बना पाए। मार्क चैपमैन ने नाबाद 37 रन बनाए। डॉसन, क्युरैन, राशिद और जॉर्डन ने 1-1 विकेट झटका। इस जीत के बाद भी इंग्लैंड फाइनल से बाहर हो गया और कीवी टीम आगे चली गई। इयोन मॉर्गन को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 194/7 (मॉर्गन 80*, 50/3) न्यूजीलैंड: 192/4 (गप्टिल 62, राशिद 22/1)