इंग्लैंड ने वेलिंग्टन के वेस्टपैक स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरो में 234 रन ही बना सकी, जवाब में न्यूजीलैंड की टीम कप्तान केन विलियमस के बेहतरीन शतक के बावजूद 8 विकेट खोकर 230 रन ही बना सकी। इस तरह से आखिरी ओवर तक चले इस मुकाबले को इंग्लैंड ने 4 रन से अपने नाम किया। मोइन अली को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। केन विलियमसन ने इस मैच में अपने 5 हजार वनडे रन भी पूरे किए। इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 68 रनों तक उसने अपने 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान इयोन मोर्गन और बेन स्टोक्स ने चौथे विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला लेकिन 139 के स्कोर पर बेन स्टोक्स के 39 रन बनाकर आउट होने के बाद एक बार फिर से इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। 43वें ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 184/6 था। कप्तान इयोन मोर्गन ने 48, जोस बटलर ने 23 गेंदों पर 29 और मोइन अली ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूजीलैंड के लिए इश सोढ़ी ने 53 रन देकर 3 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को भी पहला झटका जल्द ही लग गया। सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल महज 3 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और कॉलिन मुनरो ने दूसरे विकेट के लिए 68 रनों की अच्छी साझेदारी की। मुनरो 80 के स्कोर पर 49 रन बनाकर आउट हुए और महज 1 रन से अपना अर्धशतक चूक गए। मुनरो के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और देखते ही देखते 23 रन के अंतराल पर उसने अपने 5 विकेट गंवा दिए। 25वें ओवर में टीम का स्कोर 103/6 था और जीत मुश्किल नजर आ रही थी। लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और मिचेल सैंटनर ने सातवें विकेट के लिए 96 रनों की बहुमूल्य साझेदारी कर टीम को फिर से मैच में वापस ला दिया। 46वें ओवर में 199 के स्कोर पर मिचेल सैंटनर के रन आउट होने के बाद इंग्लैंड ने फिर से मैच में वापसी की। सैंटनर ने 41 रनों की अच्छी पारी खेली, उनके आउट होने के बाद केन विलियमसन एक छोर पर टिके रहे और अपना शतक भी पूरा किया। आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे लेकिन विलियमसन के शानदार छक्के के बावजूद वो 10 रन ही बना सके। केन विलियमसन 112 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए मोइन अली ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 234/10 (इयोन मोर्गन 48, इश सोढ़ी 53/3) न्यूजीलैंड: 230/8 (केन विलियमसन 112*, मोइन अली 36/3)