न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही एकदिवसीय सीरीज का आज आखिरी और निर्णायक मैच हैगले ओवल में खेला गया। सीरीज के पांचवे मैच को आसानी के साथ 7 विकेट से जीतते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड ने सीरीज को भी 3-2 से अपने नाम किया। न्यूज़ीलैंड द्वारा दिए गए 224 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने टीम को धुआंधार शुरुआत दी और इंग्लैंड ने इस मुकाबले को एकतरफा 7 विकेट से जीत लिया। जॉनी बेयरस्टो को उनकी बेहतरीन शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया और क्रिस वोक्स को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब से नवाज़ा गया। इंग्लैंड के कप्तान ओएन मॉर्गन ने अपने 200वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम के गेंदबाजों ने फैसले को सही ठहराते हुए मेजबान टीम के पहले 5 विकेट 79 रनों पर गिरा दिए। कॉलिन मुनरो ने 0, कप्तान केन विलियमसन ने 14, टॉम लैथम ने 10, मार्क चैपमैन ने 0 और मार्टिन गप्टिल ने 47 रनों का योगदान दिया लेकिन इसके बाद हेनरी निकल्स ने मिचेल सैंटनर के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 84 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की और टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंचा दिया। हेनरी निकल्स ने 55 रन और मिचेल सैंटनर ने 67 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। अंत में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने न्यूज़ीलैंड को 223 रनों पर ऑलआउट कर दिया। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स ने पहले विकेट के लिए महज 20.2 ओवर में 155 रनों की साझेदारी की। जॉनी बेयरस्टो ने 58 गेंदों पर तूफानी शतक लगाते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। एलेक्स हेल्स ने भी 61 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। अंत में जो रूट ने 23 और बेन स्टोक्स ने 26 रन नाबाद बनाते हुए इंग्लैंड को 7 विकेट से मैच जीता दिया। न्यूज़ीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर, ट्रेंट बोल्ट और ईश सोढ़ी ने 1-1 विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: न्यूज़ीलैंड: 223/10 (मिचेल सैंटनर 67, हेनरी निकल्स 55, क्रिस वोक्स 3/32) इंग्लैंड: 229/3 (जॉनी बेयरस्टो 104, एलेक्स हेल्स 61, मिचेल सैंटनर 1/44)