दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया, सीरीज में की वापसी

ओल्ड ट्रेफर्ड में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 330 रनों से बुरी तरह हराकर पहले टेस्ट की हार का बदला ले लिया है। टेस्ट के चौथे दिन आज 565 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 234 रनों पर ऑल आउट हो गई। चार मैचों की सीरीज अब 1-1 से बराबरी पर आ गई है। जो रूट को उनके शानदार दोहरे शतक और टेस्ट में 325 रन बनाने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में कप्तान एलिस्टेयर कुक के शतक और रूट के दोहरे शतक की मदद से 589 रनों का विशाल स्कोर बनाया था। क्रिस वोक्स और जॉनी बैर्स्टो ने भी 58-58 रनों की पारी खेली। पहले टेस्ट के हीरो रहे यासिर शाह इस टेस्ट में असफल रहे और इसी कारण से इंग्लैंड ने इतना बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। पाकिस्तान अपनी पहली पारी में सिर्फ 198 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और कप्तान मिस्बाह-उल-हक़ को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चल पाया। क्रिस वोक्स ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट भी लिए। 381 रनों की विशाल बढ़त के बावजूद इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फॉलोऑन नहीं दिया और दूसरी पारी में 173/1 के स्कोर पर पारी घोषित की। कप्तान कुक ने नाबाद 76 और रूट ने नाबाद 71 रनों की तेज़ पारी खेली और पाकिस्तान को जीतने के लिए 565 रनों का लक्ष्य मिला। चौथे दिन पाकिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर नाकाम रही और कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना पाया। मोहम्मद हफीज ने 42, मिस्बाह ने 35 और असद शफीक ने 39 रनों की पारी खेली। अंत में मोहम्मद आमिर ने 29 रन बनाये और पूरी टीम 234 रनों पर ढेर हो गई। जेम्स एंडरसन, मोइन अली और क्रिस वोक्स ने तीन-तीन विकेट लिए। रूट ने भी एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 3 अगस्त से एजबेस्टन में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 589/8 एवं 173/1 पाकिस्तान: 198 एवं 234