इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही पाकिस्तान को एक पारी और 55 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर करवाई। इंग्लैंड ने पहली पारी में 363 का स्कोर बनाया और पहली पारी में 189 रनों से पिछड़ रही पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में सिर्फ 134 रनों पर ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में भी सिर्फ 174 रन ही बना सकी थी। इंग्लैंड की तरफ से 80 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जोस बटलर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मोहम्मद अब्बास को दो मैचों में 10 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया। दूसरे दिन के स्कोर 302/7 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 363 रनों पर समाप्त हुई। जोस बटलर ने आठवां टेस्ट अर्धशतक लगाया और 80 रनों की नाबाद और बेहतरीन पारी खेली और उसी वजह से इंग्लैंड की बढ़त लगभग 200 रनों की हो सकी। कल के नाबाद बल्लेबाज सैम करन 20, स्टुअर्ट ब्रॉड 2 और जेम्स एंडरसन 5 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान की तरफ से फहीम अशरफ ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनका अलावा मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अब्बास और हसन अली ने 2-2 एवं शादाब खान ने एक विकेट लिया। जवाब में पाकिस्तान की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और लंच तक उनका स्कोर 48/3 हो गया था। लंच के बाद भी इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को राहत की सांस नहीं लेने दी और चायकाल से पहले मेहमान टीम सिर्फ 46 ओवर में 134 रन बनाकर ढेर हो गई। इमाम-उल-हक़ ने सबसे ज्यादा 34 और पहला टेस्ट खेल रहे उस्मान सलाहउद्दीन ने 33 रन बनाये। पाकिस्तान के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और डॉमिनिक बेस ने 3-3, जेम्स एंडरसन ने 2 और क्रिस वोक्स एवं सैम करन ने एक-एक विकेट लिया। पहला टेस्ट 9 विकेट से हारने के बाद इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट में जबरदस्त वापसी की और सीरीज बराबर करवाया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 174 एवं 134 (इमाम-उल-हक़ 34, स्टुअर्ट ब्रॉड 3/28) इंग्लैंड: 363 (जोस बटलर 80*, फहीम अशरफ 3/60)