इंग्लैंड ने पहले एकदिवसीय में पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस की मदद से हराया

साउथैप्म्टन में खेले गए पहले एकदिवसीय में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को डकवर्थ-लुईस की मदद से 44 रनों से हरा दिया। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड ने 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 65 रनों की पारी खेलने वाले जेसन रॉय को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। वैसे पाकिस्तान की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही और 52 रनों तक 2 विकेट गिर चुके थे। शरजील खान और मोहम्मद हफीज पवेलियन लौट चुके थे। इसके बाद अजहर अली ने बाबर आज़म के साथ 61 रनों की साझेदारी की। बाबर आज़म ने 40 रनों की पारी खेली। फिर अज़हर ने सरफ़राज़ अहमद के साथ 65 रन जोड़े। 178 के स्कोर पर अजहर अली 82 रन बनाकर आउट हुए। सरफ़राज़ अहमद ने 55 रन बनाये और पाकिस्तान ने निर्धारित 50 ओवरों में 260 रन बनाये। शोएब मलिक, इमाद वसीम और मोहम्मद नवाज़ ने 17-17 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से आदिल रशीद ने 2 और क्रिस वोक्स, मार्क वुड, लियम प्लंकेट और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया। लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एलेक्स हेल्स सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जेसन रॉय और जो रूट ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत की राह पर डाला। जेसन रॉय 65 रन बनाकर आउट हुए। रूट ने कप्तान मॉर्गन के साथ फिर 42 रन जोड़े। रूट ने 61 रन बनाये। जब इंग्लैंड का स्कोर 34.3 ओवरों के बाद 194/3 था, तभी बारिश आ गई। उस समय मॉर्गन 33 और बेन स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे। उमर गुक्ल और मोहम्मद नवाज़ ने 1-1 विकेट लिया और रूट रन-आउट हुए थे। इसके बाद मैच फिर से शुरू नहीं हो सका और इंग्लैंड की टीम डकवर्थ-लुईस के मुताबिक़ 44 रनों से आगे थी और उन्हें विजेता घोषित किया गया। दोनों टीमों के बीच अगला एकदिवसीय 27 अगस्त को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। स्कोरकार्ड: पाकिस्तान: 260/6 (अजहर अली 82, सरफ़राज़ अहमद 55, आदिल रशीद 2/51) इंग्लैंड: 194/3 (जेसन रॉय 65, रूट 61)

Edited by Staff Editor