लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत की बदौलत इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है। 89 रनों की शानदार पारी खेलने वाले जो रूट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पाकिस्तान के लिए आज सरफ़राज़ अहमद ने 105 रनों की शतकीय पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था। लेकिन ये फैसला तब गलत साबित हुआ जब सिर्फ दो रनों पर तीन पाकिस्तानी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। समी असलम 1 और अजहर अली एवं शरजील खान खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद सरफ़राज़ ने बाबर आज़म के साथ चौथे विकेट के लिए 64 रन जोड़े। आज़म ने 30 रनों की पारी खेली। शोएब मलिक के साथ सरफ़राज़ ने 59 रन जोड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। मलिक 28 रन बनाकर आउट हुए और पाकिस्तान का स्कोर 125/5 हो गया था।
इमाद वसीम ने सरफ़राज़ के साथ छठे विकेट के लिए 77 रन जोड़े और सरफ़राज़ ने अपना दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा किया। लेकिन उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान की पारी लड़खड़ा गई और आगे के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। हालाँकि इमाद वसीम ने 63 रन बनाये और टीम को 251 के स्कोर तक जैसे-तैसे पहुँचाया। इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने 3-3, लियाम प्लंकेट ने दो और आदिल रशीद ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जेसन रॉय खाता खोले बिना मोहम्मद आमिर की गेंद पर चलते बने। एलेक्स हेल्स भी 14 रन ही बना सके। लेकिन जो रूट ने कप्तान मॉर्गन के साथ 112 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की रह पर डाल दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अपना अर्धशतक पूरा किया और मॉर्गन 68 रन बनाकर आउट हुए। रूट ने इसके बाद बेन स्टोक्स के साथ 56 रन जोड़े।आख़िरकार रूट 89 रन बनाकर आउट हुए और शतक से चूक गए। बेन स्टोक्स ने 42 रन बनाये। आखिर में मोइन अली ने 21 रन बनाकर टीम को 15 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम ने 2, मोहम्मद आमिर, हसन अली और वहाब रियाज़ ने 1-1 विकेट लिया।
दोनों टीमों के बीच तीसरा एकदिवसीय 30 अगस्त को नॉटिंघम में खेला जाएगा।
स्कोरकार्ड:
पाकिस्तान: 251 (सरफ़राज़ 105, इमाद वसीम 63, वोक्स 3/42)
इंग्लैंड: 255/6 (रूट 89, मॉर्गन 68)
Published 27 Aug 2016, 23:20 IST