ENGvSA: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से हराकर 3-1 से सीरीज जीती

इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचों के अंतिम टेस्ट के चौथे दिन मेजबान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों से करारी शिकस्त देकर 3-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। 380 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम चायकाल के कुछ समय बाद ही 202 रनों पर आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन ने 4 और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 3 विकेट झटके। मोइन अली मैन ऑफ़ द मैच और मोर्ने मोर्कल मैन ऑफ़ द सीरीज चुने गए। इससे पहले कल के स्कोर में 19 रन और जोड़कर इंग्लैंड की दूसरी पारी 243 रनों पर समाप्त हो गई। मोइन अली 75 रन बनाकर नाबद लौटे। 380 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। डीन एल्गर (5) को स्टुअर्ट ब्रॉड ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। इसके बाद दूसरे ओपनर बल्लेबाज कुहन को एंडरसन ने कुक के हाथों 11 रन के निजी स्कोर पर कैच करा दिया। इस समय दक्षिण अफ्रीका का कुल स्कोर 18 रन था। शुरुआत में 2 झटके लगने के बाद मेहमान टीम को तीसरा झटका टेम्बा बवुमा (12) के रूप में लगा। उन्हें रोलैंड-जोन्स ने बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। दक्षिण अफ्रीका के तीन विकेट 40 रन पर गिरने के बाद हाशिम अमला ने क्रीज पर पैर जमाए। उन्होंने 83 रनों की पारी खेल जीत की उम्मीदें जगाई लेकिन मोइन अली ने उन्हें पगबाधा कर चलता किया। दूसरी तरफ कप्तान फाफ डू प्लेसी ने भी अर्धशतक जमाया। उन्हें बेयरस्टो ने एंडरसन की गेंद पर 60 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया। चायकाल तक दक्षिण अफ्रीका 184 रन पर 6 विकेट गंवा चूका था। तीसरे सत्र में वापस मैच शुरू होने के बाद बचे हुए चारों विकेट भी जल्दी ही आउट हो गए। केशव महाराज 21 रन पर नाबाद रहे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 362 रन बनाने के बाद दक्षिण अफ्रीका को 226 रनों पर आउट कर अहम बढ़त हासिल की थी। उसी की बदौलत उन्होंने मैच पर मजबूत पकड़ बनाते हुए मेहमानों को सम्भलने का कोई मौका नहीं दिया। संक्षिप्त स्कोर इंग्लैंड: 362/10, 243/10 दक्षिण अफ्रीका: 226/10। 202/10

Edited by Staff Editor