इंग्लैंड ने पहले टी20 में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

साउथैम्पटन में खेले गए पहले टी20 में मेजबान इंग्लैंड ने एकतरफा मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले खेलते हुए एबी डीविलियर्स और फरहान बेहरदिन के अर्धशतकों के बावजूद सिर्फ 142/3 का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 14.3 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ़ द मैच जॉनी बैर्स्टो ने 35 गेंदों में 60 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा एलेक्स हेल्स ने 47 रनों की नाबाद पारी खेली और बैर्स्टो के साथ 98 रनों की साझेदारी निभाई। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। जेजे स्मट्स पहली ही गेंद पर डेविड विली की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद दूसरे ओवर में रीज़ा हेंड्रिक्स (3) और पांचवें ओवर में डेविड मिलर (9) को मार्क वुड ने चलता किया। यहाँ से कप्तान एबी डीविलियर्स ने फरहान बेहरदीन के साथ 110 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई। दोनों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन टीम के रन रेट को नहीं बढ़ा पाए। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवरों में सिर्फ 142 रन ही बना सकी। जवाब में इंग्लैंड को जेसन रॉय (28) और एलेक्स हेल्स ने 45 रनों की तेज़ शुरुआत दी। रॉय के आउट होने के बाद जॉनी बैर्स्टो बल्लेबाजी के लिए आये और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका से मैच छीन लिया। एलेक्स हेल्स के साथ उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 33 गेंद रहते ही इंग्लैंड ने जीत हासिल कर ली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सिर्फ एंडाइल फेलुक्वेयो ने 1 विकेट लिया। इमरान ताहिर आज काफी महंगे साबित हुए और 3 ओवरों में 37 रन दिया। इंग्लैंड के लिये आज मेसन क्रेन और दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ड्वेन प्रिटोरियस और तबरेज़ शम्सी ने अपना अंतर्राष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 23 जून को टांटन में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है और अगले मैच में जीत हासिल कर वो टी20 सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेगी। स्कोरकार्ड: दक्षिण अफ्रीका: 142/3 (एबी डीविलियर्स 65*, फरहान बेहरदीन 64*, मार्क वुड 2/36) इंग्लैंड: 143/1 (जॉनी बैर्स्टो 60*, एलेक्स हेल्स 47*, फेलुक्वेयो 1/11)

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now