मालन की पारी से इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में 2-1 से हराया

इंग्लैंड ने रविवार को तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मैच में दक्षिण अफ्रीका को 19 रन से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 181 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 20 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन ही बना सका। इंग्लैंड के तरफ से सिर्फ 44 गेंदों में 12 चौके व दो छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेलने वाले डेब्यूटेंट डेविड मालन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इंग्लैंड द्वारा मिले 182 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद ख़राब रही। टॉम कर्रन ने रीज़ा हेंड्रिक्स को खाता भी नहीं खोलने दिया और प्लंकेट के हाथों की शोभा बनाया। प्रोटीज टीम की मुसीबत तब और बढ़ गई जब क्रिस मॉरिस (8) को जॉर्डन ने हेल्स के हाथों झिलवा दिया। जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद प्रोटीज टीम को कप्तान एबी डीविलियर्स (35) और जेजे स्मुट्स (29) ने संभालने की कोशिश की। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी की। यह साझेदारी खतरनाक होती देख इंग्लिश कप्तान ने प्लंकेट को गेंदबाजी की जिम्मेदारी सौंपी और उन्होंने निराश नहीं होने दिया। प्लंकेट ने स्मुट्स को मालन के हाथों की शोभा बनाकर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। डीविलियर्स ने टीम का स्कोर 82 रन तक पहुंचाया कि तभी उन्हें क्रेन ने आउट किया। ये क्रेन के अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला विकेट रहा। डीविलियर्स के आउट होते ही दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ा गई। डेविड मिलर (7) और फरहान बेहरादीन (3) जल्दी-जल्दी आउट हुए। इसके बाद मंगलिसो मोसेहले (36) ने अच्छी पारी खेली, लेकिन कर्रन ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया। एनडिल फेह्लुकवायो (27*) और मोर्ने मोर्केल (5*) के प्रयास सफल नहीं रहे। इंग्लैंड की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। टॉम कर्रन ने दो जबकि लियाम प्लंकेट और मेसन क्रेन ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डीविलियर्स ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्लैंड के नियमित कप्तान इयोन मॉर्गन आज नहीं खेल रहे थे। ऐसी स्थिति में डेविड मालन ने डेब्यू किया। बहरहाल, मोर्ने मोर्केल ने मेजबान टीम की शुरुआत बिगाड़ी जब उन्होंने जेसन रॉय (8) को विकेटकीपर के हाथों झिलवाया। पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद एलेक्स हेल्स (36) ने डेब्यूटेंट डेविड मालन (78) के साथ दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी की। फेह्लुकवायो ने हेल्स को मिलर के हाथों की शोभा बनाकर इस साझेदारी को तोड़ा। मालन ने इस दौरान अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 44 गेंदों में 12 चौके व दो छक्कों की मदद से 78 रन की पारी खेली। इमरान ताहिर ने पेटरसन के हाथों झिलवाकर मालन की पारी का अंत किया। कप्तानी निभा रहे जोस बटलर (31) ने रनगति में इजाफा जरुर किया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। सैम बिलिंग्स (12) के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी डगमगाई। लिविंगस्टोन और लियाम प्लंकेट खाता खोले बिना आउट हुए। बटलर को पेटरसन ने स्मुट्स के हाथों झिलवाया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डेन पेटरसन ने चार ओवर में 32 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए। एनडिल फेह्लुकवायो ने दो जबकि इमरान ताहिर और मोर्ने मोर्केल ने एक-एक विकेट लिया।