श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे वन-डे में एलेक्स हेल्स और जेसन रॉय ने इंग्लैंड की तरफ से 256 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी करके मेज़बान टीम को 10 विकेट की शानदार जीत दिलाई। दोनों ही ओपनरों ने शतक जमाकर इंग्लैंड को 15 ओवर पहले ही जीत दिला दी। पांच मैचों की वन-डे सीरीज में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्टल में रविवार को खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच पर मेहमान टीम के बल्लेबाज नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे। दिनेश चांडीमल (52) ने एंजेलो मैथ्यूज (44) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को मजबूत किया। इसके बाद उपुल थरंगा (नाबाद 53 रन) ने अर्धशतक लगाकर श्रीलंका को निर्धारित 50 ओवेरों में 7 विकेट खोकर 254 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 34.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने जोरदार शुरुआत की। एलेक्स हेल्स ने 110 गेंदों में 10 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 133 रन बनाए जबकि रॉय 95 गेंदों में 7 चौक व 4 छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद रहे। हेल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय वन-डे करियर का तीसरा जबकि रॉय ने दूसरा शतक जमाया। जेसन रॉय को शतक जमाने व एक बेहतरीन रनआउट करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्कोरकार्ड श्रीलंका : (उपुल थरंगा 53*, आदिल राशिद 34/2 विकेट) इंग्लैंड : (एलेक्स हेल्स 133*, जेसन रॉय 112*)