रॉय के तूफानी शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका को चौथे वन-डे में हराकर सीरीज पर कब्जा किया

जेसन रॉय (162) ने बुधवार को केनिंग्टन ओवल मैदान खेले गए वर्षा बाधित चौथे वन-डे में इंग्लैंड को श्रीलंका पर 6 विकेट की यादगार जीत दिलाई। जेसन रॉय इंग्लैंड की तरफ से वन-डे में सर्वाधिक रन की पारी खेलने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। वह रॉबिन स्मिथ के नाबाद 167 रन के रिकॉर्ड तो तोड़ने से महज पांच रन से चूंक गए। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की वन-डे सीरीज जीत ली है। इंग्लैंड अभी सीरीज में 2-0 से आगे है। दोनों देशों के बीच आखिरी मुकाबला 2 जुलाई को कार्डिफ में खेला जाएगा। बता दें कि सीरीज का पहला मैच ड्रा रहा था जबकि तीसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। मेजबान टीम ने दूसरा और चौथा मैच जीता। इंग्लैंड के कप्तान ओइन मॉर्गन ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बारिश के कारण मैच 42-42 ओवर तक सीमित कर दिया। मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज कुसल परेरा (1) को जोनी बेयरस्टो ने रनआउट कर दिया। मगर दनुश्का गुनाथिलाका (62), कुसल मेंडिस (77), दिनेश चंडीमल (63) और एंजेलो मैथ्यूज (नाबाद 67 रन) ने शानदार पारियां खेलकर श्रीलंका को 42 ओवर में 5 विकेट पर 305 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की ओर से डेविड विली और आदिल राशिद ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में इंग्लैंड ने जेसन रॉय और जो रूट (65) की दमदार पारियों के बलबूते 40।1 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉय ने 118 गेंदों में 13 चौंके और तीन छक्कों की मदद ने 162 रन बनाए। रूट ने 54 गेंदों में 9 चौंकों की मदद से 65 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से नुवान प्रदीप ने दो जबकि फरवीज महरूफ व सीकुगे प्रसन्ना ने एक-एक विकेट लिया।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now