ENGvWI: जॉनी बैर्स्टो के बेहतरीन शतक की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को पांचवें एकदिवसीय में 9 विकेट से हराया

इंग्लैंड ने रोज बाउल, साउथैम्पटन में खेले गए गए पांचवें और आखिरी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्ज़ा कर लिया। वेस्टइंडीज के 288/6 के जवाब में इंग्लैंड ने मैन ऑफ द मैच जॉनी बैर्स्टो के बेहतरीन 141* रनों की बदौलत 38 ओवरों में हो सिर्फ एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मोइन अली को सीरीज 150 रन बनाने और दो विकेट लेने के लिये मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और क्रिस गेल ने वेस्टइंडीज को धमाकेदार शुरुआत दी। गेल ने 29 गेंदों में 5 छ्क्कों की मदद से 40 रन बनाये। उन्होंने जेक बॉल की लगातार तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े थे। आठवें ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे टॉम करन ने गेल को आउट करके वेस्टइंडीज को झटका दिया। इसके बाद काइल होप 33, मार्लन सैमुएल्स 32 और कप्तान जेसन मोहम्मद 25 रन बनाकर आउट हुए। 44वें ओवर में शाई होप 72 रन बनाकर आउट हुए। रोवमन पॉवेल 11 रन ही बना सके, लेकिन अंत में अपना पहला मैच खेल रहे सुनील एम्ब्रिस ने एश्ली नर्स के साथ 35 रनों की धुआंधार साझेदारी निभाई। सुनील एम्ब्रिस ने 27 गेंदों में 38 और एश्ली नर्स ने 12 गेंदों में 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और वेस्टइंडीज को 288 के स्कोर तक पहुंचाया। इंग्लैंड की तरफ से लियम प्लंकेट ने 2 और टॉम करन, आदिल राशिद, मोइन अली और जेक बॉल ने 1-1 विकेट लिया। जेक बॉल ने अपने 10 ओवर में 94 रन दिए। जवाब में इंग्लैंड को जॉनी बैर्स्टो और जेसन रॉय ने सिर्फ 21.2 ओवरों में 156 रनों की बेहतरीन शुरुआत दी। रॉय हालांकि अभाग्यशाली रहे कि अपना शतक पूरा नहीं कर सके और 70 गेंदों में 96 रन बनाकर मिगुएल कमिंस की गेंद पर आउट हुए। जॉनी बैर्स्टो ने अपने करियर और इस सीरीज का दूसरा शतक लगाया और दूसरे विकेट के लिए जो रूट (46) के साथ 138 रनों की अविजित साझेदारी निभाई। रूट ने अपने 97वें मैच में 4000 रन पूरे किये और छक्के के साथ सीरीज और इंग्लैंड के घरेलू क्रिकेट सीजन का अंत किया। सीरीज में 0-4 की हार के कारण अब 2019 विश्व कप में पहुंचने के लिए वेस्टइंडीज को अगले साल विश्व कप क्वालीफ़ायर में हिस्सा लेना होगा। स्कोरकार्ड: वेस्टइंडीज: 288/6 (शाई होप 72, क्रिस गेल 40) इंग्लैंड: 294/1 (जॉनी बैर्स्टो 141*, जेसन रॉय 96, जो रूट 46*)