पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम इंग्लैंड की पहली पारी 283 रनों पर समेटने में सफल रही, लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक भारत भी 271 रनों पर छह विकेट गंवा चुकी है।
राशिद ने इंग्लैंड के लिए अब तक सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए हैं। राशिद ने चेतेश्वर पुजारा (51), पार्थिव पटेल (42) और अजिंक्य रहाणे के विकेट चटकाए। रहाणे को तो राशिद ने खाता खोलने तक का मौका नहीं दिया।
मैच के बाद राशिद ने कहा, "हमने शानदार गेंदबाजी की। गेंद से हमारा प्रयास बेहतरीन रहा। आखिरी सत्र बेहद अहम रहा। अगर आप लंबे समय तक अपनी रणनीति पर चलते हैं तो अंतत: विकेट हासिल करने लगते हैं।"
मोहाली की तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाने वाली पिच के बारे में राशिद ने कहा, "पिच अच्छी है। मेरे लिए तो यह ठीक है, लेकिन कई बार यह उतनी अच्छी भी नहीं रह जाती। ऐसे में आपको बहुत सोच-समझकर गेंद करनी होती है।"
राशिद ने कहा, "रहाणे के खिलाफ गेंदबाजी में बदलाव करते हुए विकेट पाना अच्छा रहा। हमें अभी भी चार विकेट और चटकाने हैं और ऐसा नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी ज्यादा दूर है।"
--आईएएनएस
Published 27 Nov 2016, 22:06 IST