भारत के खिलाफ सीरीज के दो टेस्ट के लिए इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाएं हाथ के ओपनर किटन जेंनिंग्स और बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन को इंग्लैंड की टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड की टीम फ़िलहाल सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही है और ओपनर हसीब हमीद व ऑलराउंडर ज़फर अंसारी के चोटिल होने के कारण उसकी चिंताएं बढ़ गई हैं। मेहमान टीम को उम्मीद होगी कि नए खिलाड़ी बिलकुल वैसा की कमाल करे जैसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में डे/नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के डेब्यू करने वाले खिलाड़ियों ने किया था। भारत के खिलाफ हाल ही में संपन्न मोहाली टेस्ट में 19 वर्षीय हसीब हमीद ने दूसरी पारी में चोट के बावजूद शानदार अर्धशतक जमाया था। हमीद को ऊँगली में सर्जरी कराना है और इसी वजह से वह स्वदेश लौटेंगे। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक ने कहा था, 'उनके हाथ में चोट है और अब उन्हें प्लेट लगवाना होगी। यह युवा खिलाड़ी के लिए बहुत ही दुर्भाग्य की बात थी, जिसने अपनी तकनीक और प्रतिभा से हम सभी को प्रभावित किया था और अब जब वो इंग्लैंड के लिए खेल रहे हैं तो उन्हें कुछ भी करना पड़ेगा।' हमीद की जगह किटन जेंनिंग्स को मौका मिलना तय है। 24 वर्षीय जेंनिंग्स ने डरहम के लिए शानदार प्रदर्शन किया और वह काउंटी चैंपियनशिप के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर भी रहे। जेंनिंग्स ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 टीम का प्रतिनिधित्व भी किया था और उन्हें उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका में जन्में केविन पीटरसन के समान उनका करियर भी बुलंदियों को छुएगा। 2016 में प्रदर्शन के आधार पर जेंनिंग्स को काउंटी चैंपियनशिप प्लेयर ऑफ़ द ईयर की ट्रॉफी के पुरस्कार से नवाजा गया। उल्लेखनीय है कि आईपीएल की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कोच रे जेंनिंग्स के बेटे हैं किटन जेंनिंग्स। ज़फर अंसारी को भी विशाखापट्टनम टेस्ट में चोट लगी थी और उनकी जगह 26 वर्षीय लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है। डॉसन एक अच्छे ऑलराउंडर हैं और 2016 वर्ल्ड टी20 की उपविजेता टीम के सदस्य भी थे। हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में डेब्यू करने तक रुकना पड़ा था।