इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टेयर कुक ने भारत के हाथों दूसरे टेस्ट मैच में 246 रनों की हार का स्वाद चखने के बाद भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की। उन्होंने कोहली की पारियों की तारीफ करते हुए कहा कि कोहली की पारियों ने दोनों टीमों के बीच का अंतर साबित किया है। मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान कुक ने एक प्रेसवार्ता में कहा "अगर आप विराट के रनों को मैच से बाहर निकालते हैं, मैं जानता हूँ कि आप ऐसा नहीं कर सकते, लेकिन हमने विराट को छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों पर काफी दबाव बनाए रखा था" "मुझे आस्था है कि हमने आखिरी 10 दिनों में भारत के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला है, हम यहाँ के वातावरण में पूर्ण रूप से ढल चुके हैं, हाँ हमने काफी रनों के अंतर से मैच को गँवा दिया, लेकिन यह रन के अंतर से अलग है, अगर हम और आक्रामकता के साथ खेलते तो हम लगभग 150 रनों से मैच को हारते, लेकिन हम ऐसा नहीं कर पाए":एलेस्टेयर कुक इसके बाद कुक ने कहा " आदिल रशीद ने भारत के खिलाफ अभी तक बेहतरीन क्रिकेट खेला है, उन्होंने दोनों ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है, यह उनके लिए एक वास्तविक कदम है, उनके अलावा मोईन अली ने भी अच्छी गेंदबाजी की, जेम्स एंडरसन ने भी काफी शानदार वापसी की है, यह हमारे लिए अच्छी बात है, हम आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और भारत पर दबाव बनाने की पुरजोर कोशिश करंगे" "टॉस हारना हमारे लिए काफी बुरा साबित हुआ, इस हार से हम काफी निराश हैं, लेकिन हम आगे भारत पर दबाव बनाने की कोशिश ज़रूर करेंगे, हम अभी भी सीरीज में बने हुए हैं और हमारे पास वापसी करने का काफी वक़्त है": एलेस्टेयर कुक आपको बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान कुक ने भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में जुझारू अर्धशतक बनाया था। उन्होंने 188 गेंदों में मात्र 54 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 221 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। लेकिन इंग्लैंड इस मैच को 246 रनों से हार गया था। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 नवम्बर से मोहाली में खेला जाएगा।