WBBL के आगामी सीजन से पहले सिडनी थंडर (Sydney Thunder) ने अपनी टीम के कप्तान की घोषणा कर दी है और अब यह जिम्मेदारी इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट (Heather Knight) संभालेंगी। इससे पहले टीम की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की पूर्व बल्लेबाज रेचल हेंस थी लेकिन उन्होंने पिछले साल संन्यास ले लिया था। हालाँकि, उनकी अगुवाई में पिछला सीजन टीम के लिए काफी निराशाजनक रहा था और सिडनी थंडर अपने 14 मुकाबलों में से सिर्फ एक ही जीत पाई थी। इस तरह वो अंक तालिका में सबसे नीचे रहे थे।
नाइट को लीडरशिप ग्रुप में टीम की हेड कोच लिसा केटले का साथ मिलेगा, जिन्होंने पहले इंग्लैंड टीम को भी कोचिंग दी हुई है। केटले ने पिछले सीजन के बाद ट्रेवोर ग्रिफ्फिन को रिप्लेस किया था।
इंग्लिश कप्तान का सिडनी थंडर से पुराना नाता है और वह 2020-21 में खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं। उस सीजन उनके बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला था और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज थीं। उन्होंने 16 मैचों में 40.54 की जबरदस्त औसत और 124.92 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाये थे।
क्लब को नए एरा में ले जाने के लिए हीदर नाइट एकदम सही हैं - लिसा केटले
सिडनी थंडर की कोच लिसा केटले ने हीदर नाइट की कप्तान के तौर पर नियुक्ति पर प्रतिक्रिया दी और कहा,
हम इन गर्मियों में हीदर को थंडर के कप्तान के रूप में पाकर रोमांचित हैं। वह एक अविश्वसनीय रूप से अनुभवी लीडर हैं और हमारे क्लब को नए एरा में ले जाने के लिए एकदम सही हैं। वह सबसे साहसी और दृढ़ व्यक्तियों में से एक हैं जिनके साथ मैंने काम किया है और मैं ग्रुप पर उनके प्रभाव को देखने के लिए उत्साहित हूं। उनकी सकारात्मक ऊर्जा पहले से ही मजबूत टीम के लिए एक बड़ी संपत्ति होगी, जिसमें अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और घरेलू खिलाड़ी शामिल हैं।
गौरतलब हो कि सिडनी थंडर ने आगामी सीजन से पहले ड्राफ्ट में हीदर नाइट के अलावा, दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मरिजाने कैप और इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल को शामिल करते हुए अपनी टीम को मजबूती देने का प्रयास किया है। WBBL के आगामी सीजन में टीम का पहला मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से 22 अक्टूबर को है।